इंडिया फर्स्ट लाइफ ने आजीवन आय की गारंटी के साथ लांग टर्म इनकम प्लान लांच किया
मुंबई– बैंक ऑफ बड़ौदा एवं यूनियन बैंक की प्रमोटेड इंडिया फर्स्ट लाइफ इंश्योरेंस कंपनी ने लाइफ लांग गारंटीड इनकम प्लान को लांच किया है। यह विशिष्ट प्लान वित्तीय स्थिरता सुनिश्चत करने और परिवार को जीवन की अनिश्चितताओं से सुरक्षा देने के लिए गारंटीड आय प्रदान करने के लिए डिजाइन किया गया है। सरल और गारंटीड समाधान प्रदान करने के मकसद से यह ग्राहक केंद्रित सुरक्षा प्लान स्थिर रिटर्न देता है। इससे जोखिम को कम से कम टैक्स उद्देश्य पूरा हो सके।
कंपनी के डेप्यूटी सीईओ रिषभ गाँधी ने कहा कि ऐसा उत्पाद खरीदना हमेशा बहुत रोमांचक होता है जो आजीवन की गारंटी देता हो। इसको ध्यान में रखते हुए और हमारे ग्राहक फर्स्ट के फर्स्ट के सिद्धांत के साथ हम इंडिया फर्स्ट लाइफ लांग गारंटीड इनकम प्लान पेश करने के लिए उत्साहित हैं। यह अश्योर्ड व्यक्ति को 99 साल की उम्र तक टैक्स फ्री इनकम की गारंटी देता है। यह मल्टी जनरेशन प्लान 59 साल के लंबे समय तक गारंटी रिटर्न देता है।
इनकम बेनिफिट अवधि के अंत में गारंटीड आजीवन आय एवं पूरे प्रीमियम की वापसी के भरोसे के साथ इंडिया फर्स्ट लाइफ लांग गारंटीड इनकम प्लान दो राइडर विकल्पों टर्म राइडर और लाइफ वेवर प्रीमियम राइडर के साथ प्रोटेक्शन कवरेज बढ़ा देता है। यह प्लान प्रीमियम का पेमेंट चूक जाने के बाद भी निरंतर लाइफ कवर सुनिश्चित करता है।

