बाजार में तेजी जारी रहने की उम्मीद, चुनिंदा शेयरों में कर सकते हैं खरीदी
मुंबई– शेयर बाजार की तेजी आगे भी जारी रहने की उम्मीद है। कुछ ब्रोकरेज हाउस इस साल के अंत तक सेंसेक्स के 61 हजार तक जाने की बात कह रहे हैं। कुछ निफ्टी के 15,800 तक जाने की उम्मीद जता रहे हैं। हम आपको बता रहे हैं किस ब्रोकरेज हाउस ने किन शेयरों को खरीदने की सलाह दी है।
मेबैक किम एंग सिक्योरिटीज ने टाटा मोटर्स के शेयरों में 58% की गिरावट की आशंका जताई है। यह शेयर हाल के समय में करीबन 70% बढ़ चुका है। ब्रोकरेज हाउस का कहना है कि यह शेयर इस समय महंगे स्तर पर है। इसमें सबसे बड़ी चिंता यह है कि इस पर भारी- भरकम कर्ज है। साथ ही 2030 तक इलेक्ट्रिक गाड़ियों की बाजार हिस्सेदारी बढ़ेगी। इससे इस पर दबाव बनेगा। मार्च में 63 रुपए पर जाने के बाद यह शेयर इस समय 316 रुपए पर आ गया है। 12 महीने में यह 160 रुपए पर जा सकता है।
आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज ने HDFC असेट मैनेजमेंट के शेयर को 3500 रुपए के लक्ष्य पर खरीदने की सलाह दी है। यह शेयर अभी 3025 रुपए के करीब है। यह देश का दूसरा सबसे बड़ा म्यूचुअल फंड हाउस है। यह शेयर 3800 रुपए पर जाकर आया है। जबकि नीचे में यह हाल में 2000 रुपए तक गया था। इसी तरह निप्पोन म्यूचुअल फंड के शेयर को इस ब्रोकरेज हाउस ने 385 रुपए के लक्ष्य पर खरीदने की सलाह दी है। यह अभी 331 रुपए पर कारोबार कर रहा है।
इसी ब्रोकरेज हाउस ने इप्का लैब के शेयर को 2,490 रुपए के लक्ष्य पर खरीदने की सलाह दी है। फिलहाल यह शेयर 1,936 रुपए पर कारोबार कर रहा है। कोटक महिंद्रा बैंक के शेयर को 2,230 रुपए के लक्ष्य पर खरीदने की सलाह दी है। यह अभी 1,982 रुपए पर कारोबार कर रहा है। सरकारी कंपनी कंटेनर कॉर्पोरेशन के शेयर को 560 रुपए के लक्ष्य पर खरीदने की सलाह दी गई है। यह अभी 466 रुपए पर कारोबार कर रहा है।
आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज ने भारती एयरटेल के शेयर को 730 रुपए के लक्ष्य पर खरीदने की सलाह दी है। यह शेयर 581 रुपए पर कारोबार कर रहा है। इसकी प्रति ग्राहक कमाई हाल में बढ़ कर 166 रुपए हो गई है। रतनमणि मेटल को 1900 रुपए के लक्ष्य पर खरीदने की सलाह दी गई है। यह शेयर अभी 1,610 रुपए पर कारोबार कर रहा है।
एचडीएफसी सिक्योरिटीज ने वी गार्ड इंडस्ट्रीज के शेयर को 255 रुपए के लक्ष्य पर खरीदने की सलाह दी है। तीसरी तिमाही में इसका फायदा अच्छा रहा है। जबकि डाबर के शेयर को इसने 550 रुपए के लक्ष्य पर खरीदने की सलाह दी है। AU स्माल फाइनेंस का शेयर का लक्ष्य 932 रुपए का है।