स्टोव क्राफ्ट का आईपीओ 8 गुना भरा
मुंबई– भारत में किचन अप्लाएंसेज बनाने वाली कंपनी स्टोवक्राफ्ट (Stove Craft) के IPO को अच्छा रिस्पॉन्स मिला है। अंतिम दिन 8 गुना सब्सक्राइब मिला है। इस IPO को रिटेल इंवेस्टर्स ने अब तक 15.7 गुना सब्सक्राइब किया है। वहीं, इसे नॉन-इंस्टीट्यूशनल इंवेस्टर्स ने 2.13 गुना सब्सक्राइब किया है। लेकिन क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIB) के लिए रखा गया पोर्शन केवल 47% ही सब्सक्राइब हुआ है।
आपको बता दें कि Stove Craft ने करीब 413 करोड़ रुपये जुटाने के लिए यह IPO लॉन्च किया है। Stove Craft ने इस IPO के लिए इश्यू प्राइस 384-385 रुपये प्रति शेयर निर्धारित किया है। इस IPO का लॉट साइज 38 शेयर का है और रिटेल निवेशक मैक्सिमम 13 लॉट के लिए आवेदन कर सकते हैं। आपको बता दें कि कंपनी ने 32 एंकर निवेशकों से 185 करोड़ रुपये जुटाये हैं। कंपनी ने यह IPO 25 जनवरी को लॉन्च किया था।
इस IPO के लिए कंपनी ने 95 करोड़ रुपये का फ्रेश शेयर जारी किए हैं। वहीं, कंपनी के प्रमोटर्स और इंवेस्टर्स ने ऑफर फॉर सेल (OFS) के जरिये 82.50 लाख इक्विटी शेयर जारी किए हैं। कंपनी इस IPO के जरिये जुटाये गए फंड का इस्तेमाल 76 करोड़ रुपये का कर्ज उतारने में करेगी और बची हुई राशि सामान्य कॉर्पोरेट जरूरतों को पूरा करने पर खर्च होगा। इस IPO के लिए Edelweiss Financial Services और JM Financial को लीड मैनेजर नियुक्त किया था।