एक्सिस बैंक का फायदा दिसंबर तिमाही में 36 पर्सेंट गिरा
मुंबई– निजी क्षेत्र के तीसरे सबसे बड़े बैंक एक्सिस बैंक के मुनाफे में दिसंबर तिमाही में 36.5 पर्सेंट का घाटा हुआ है। मुनाफा घट कर 1,116.6 करोड़ रुपये हो गया है जबकि पिछले साल की तीसरी तिमाही में ये 1,757 करोड़ रुपये रहा था। ़
तीसरी तिमाही में बैंक की ब्याज आय 14.3 फीसदी की बढ़त के साथ 7,372.7 करोड़ रुपये रही है। एक साल पहले इसी अवधि में यह 6,453 करोड़ रुपये रही थी। तिमाही आधार तीसरी तिमाही में बैंक का ग्रास NPA 4.18 फीसदी से घटकर 3.44 फीसदी पर आ गया है। वहीं शुद्ध NPA 0.98 फीसदी से घटकर 0.74 फीसदी पर रहा है।
रुपये में देखें तो बैंक का ग्रास NPA तीसरी तिमाही के 26,831.6 करोड़ रुपये से घटकर 21,997.9 करोड़ रुपये शुद्ध NPA 6,107.9 करोड़ रुपये से घटकर 4,609.8 करोड़ रुपये पर आ गया है।