टीवी, एसी लीजिए 75 पर्सेंट डिस्काउंट पर

मुंबई- अमेजन और फ्लिपकार्ट पर रिपब्लिक डे सेल चल रही है। अमेजन की ग्रेट रिपब्लिक डे सेल 23 जनवरी तक चलेगी। फ्लिपकार्ट पर बिग सेविंग्स डेज सेल 24 जनवरी तक है। अमेजन ग्रेट रिपब्लिक डे सेल में SBI क्रेडिट कार्ड से खरीदारी करने पर 10 फीसदी की इंस्टैंट छूट भी है। अमेजन की सेल में टीवी और अप्लायंसेज पर 60 फीसदी तक छूट मिल रही है। वहीं, फ्लिपकार्ट सेल में टीवी और अप्लायंज पर 75 फीसदी तक का डिस्काउंट मौजूद है।

अमेजन की सेल में वॉशिंग मशीन की कीमत 4,600 रुपये से शुरू है। सेल में फ्रिज की कीमत 6,190 रुपये से शुरू है। लार्ज स्क्रीन टीवी पर 50 फीसदी तक का डिस्काउंट मिल रहा है। एसी की शुरुआती कीमत 16,479 रुपये है। 40 और 43 इंच के टीवी पर 45 फीसदी तक की छूट मिल रही है। माइक्रोवेव पर 45 फीसदी तक का डिस्काउंट मिल रहा है। 32 इंच के टीवी पर 35 फीसदी तक छूट है। सेल में स्मार्ट टीवी की कीमत 10,599 रुपये से शुरू है।

वॉशिंग मशीन में सैमसंग, IFB, Whirlpool आदि ब्रांड्स पर ऑफर मौजूद है. स्मार्ट टीवी की बात करें, तो Mi, सैमसंग, वनप्लस, सोनी, LG आदि ब्रांड्स के मॉडल पर ऑफर मिल रहे हैं। फ्रिज में सैमसंग, गोदरेज, Haeir आदि ब्रांड्स के प्रोडक्ट्स पर छूट है। एसी खरीदने की सोच रहे हैं, तो Whirlpool, Panasonic आदि ब्रांड्स को खरीद सकते हैं।

फ्लिपकार्ट की सेल में 32 इंच के टीवी की शुरुआती कीमत 9,999 रुपये है। इसमें Mi, Realme, Thomson आदि ब्रांड्स के मॉडल पर ऑफर मौजूद हैं। 4K स्मार्ट टीवी की कीमत 21,999 रुपये से शुरू है। इसमें LG, सैमसंग आदि ब्रांड्स पर ऑफर मिल रहा है। फुली ऑटोमैटिक वॉशिंग मशीन की कीमत 9,900 रुपये से शुरू है। इसमें LG, सैमसंग, IFB आदि ब्रांड्स पर ऑफर मिल रहे हैं। कनवर्टिबल फ्रिज की कीमत 18,990 रुपये से शुरू है। वॉटर प्यूरिफायर पर न्यूनतम 3,000 रुपये की छूट मिल रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *