सैमसंग के वाइस चेयरमैन गिरफ्तार, 200 करोड़ की रिश्वत का आरोप

मुंबई–सोमवार को सैमसंग के वाइस चेयरमैन ली जे-योंग को भ्रष्टाचार मामले में दोषी ठहराते हुए कोर्ट ने ढाई साल की सजा सुनाई है। योंग पर कारोबारी लाभ के लिए पूर्व राष्ट्रपति पार्क ग्वेन-हे के सहयोगी को रिश्वत देने का आरोप था। इस मामले में सैमसंग के पूर्व अध्यक्ष पार्क जियुन हे भी शामिल हैं। कोर्ट ने दोनों को ही जेल भेजने का आदेश दिया है। 

पिता की मौत के बाद योंग ने 2014 में कंपनी की कमान संभाली थी। सियोल हाईकोर्ट ने जब ये फैसला सुनाया तो ली कोर्ट में मौजूद थे। उन्‍हें कोर्ट के फैसले के तुरंत बाद गिरफ्तार कर लिया गया। आपको बता दें कि योंग काफी समय से जेल से बाहर थे क्योंकि उनकी सजा पर रोक लगा दी गई थी। 

52 वर्षीय ली पर सबसे पहले फरवरी 2017 में आरोप दायर किए गए थे। उन पर 27.4 मिलियन डॉलर (लगभग 200 करोड़ रुपए) की रिश्वत देने का आरोप था। वर्ष 2017 में उन्हें पांच साल की सजा सुनाई गई थी। लेकिन ऊपरी अदालत में अपील के बाद उन्हें रिहा कर दिया गया था। 

योंग पर आरोप था कि उन्होंने अपनी कंपनी को फायदा पहुंचाने के लिए कई बड़े लोगों को रिश्वत दी। इसमें साउथ कोरिया की पूर्व राष्ट्रपति पार्क ग्वेन-हे का नाम भी सामने आया था। उन्हें महाभियोग चलाकर पद से हटा दिया गया था। कोर्ट ने अपने फैसले में कहा कि ली ने सक्रिय रूप से रिश्वत दी और राष्ट्रपति से अपने कारोबार को चलाने में मदद करने के लिए अपनी पावर का गलत इस्तेमाल करने को कहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *