फ्रांस की कंपनी अदाणी की ग्रीन एनर्जी कंपनी में खरीदेगी 20% हिस्सेदारी, शेयर 2.5% गिरा

मुंबई– फ्रांसीसी तेल और एनर्जी ग्रुप टोटल ने भारत की अदाणी समूह की अदाणी ग्रीन एनर्जी लिमिटेड (AGEL) में 20% माइनॉरिटी हिस्सेदारी खरीदने पर सहमति जताई है। इस डील से इसकी रिन्यूवेबल एनर्जी क्षेत्र में उपस्थिति बन जाएगी। अदाणी ग्रीन एनर्जी का शेयर बीएसई पर 2% गिरावट के साथ 927 रुपए पर कारोबार कर रहा था। 

टोटल ने सोमवार को कहा कि AGEL में हिस्सेदारी की उसकी खरीद से बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स में इसे एक सीट मिल जाएगी। टोटल और अदाणी ने इससे पहले लिक्विफाईड प्राकृतिक गैस (एलएनजी) सेक्टर में 2018 में एक पार्टनरशिप डील की थी। टोटल के सीईओ और चेयरमैन पैट्रिक पौयान ने कहा कि ‘एजीईएल में हमारी एंट्री भारत में रिन्यूवेबल एनर्जी के कारोबार में हमारी रणनीति का एक मील का पत्थर साबित होगा। उन्होंने कहा कि बाजार की साइज को देखते हुए भारत ही वह सही जगह है जहां रिन्यूवेबल एनर्जी और प्राकृतिक गैस जैसे दो सेक्टर्स में एनर्जी ट्रांजिशन की रणनीति पर काम किया जा सकता है। 

बता दें कि अदाणी गैस में टोटल की हिस्सेदारी खरीदने पर कंपनी का नाम अब अदाणी टोटल गैस हो गया है। दोनों कंपनियां मिलकर गैस कारोबार में हैं। अदाणी का कारोबार कई देशों में है। भारत में वह पोर्ट, एयरपोर्ट, गैस, बिजली, एफएमजीसी आदि सेक्टर में है। देश के अमीर बिजनेस मैन की लिस्ट में अंबानी के बाद अदाणी का नाम है।  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *