ESG को लेकर नई पहल, 50 हजार निवेशकों को ICICI प्रूडेंशियल ने दिया एक-एक पौधा
मुंबई– पूरी दुनिया में इस समय पर्यावरण, सोशल और गवर्नेंस (ESG) को लेकर म्यूचुअल फंड सक्रिय हो रहे हैं। देश की लीडिंग म्यूचुअल फंड कंपनी ICICI प्रूडेंशियल ने एक नई पहल की है। इसने ESG के अपने हर निवेशकों को एक-एक पौधा दिया है ताकि वे पर्यावरण की रक्षा कर सकें। इस तरह के कुल 50 हजार निवेशकों को पौधा दिया गया है।
कंपनी ने बताया कि उसका ESG का नया फंड ऑफर (एनएफओ) अक्टूबर में खुला था। उस समय पूरे देश से 50 हजार निवेशकों ने इसमें पैसे लगाए थे। इस एनएफओ के जरिए कंपनी ने 1,457 करोड़ रुपए जुटाए थे। तब से लेकर अब तक के महज 3 महीनों में इस फंड ने 17.88% का फायदा निवेशकों को दिया है। कंपनी ने कहा कि आगे भी जो भी निवेशक इस स्कीम में निवेश करेगा, उसे एक-एक पौधा दिया जाएगा।
कंपनी ने कहा कि म्यूचुअल फंड इंडस्ट्री में इस तरह की यह पहली पहल है। इस पहल के तहत ICICI प्रूडेंशियल ने ICICI फाउंडेशन और ग्रो ट्रीज के साथ एसोसिएशन किया है। ग्रो ट्रीज उत्तराखंड के नैनीताल में है। ग्रो ट्रीज एक सामाजिक इंटरप्राइज है जो संयुक्त राष्ट्र एनवायरमेंट प्रोग्राम के बिलियन ट्री अभियान का पार्टनर है।
ICICI प्रूडेंशियल म्यूचुअल फंड के एमडी एवं सीईओ निमेश शाह ने कहा कि प्लांटिंग की पहल के जरिए अपने निवेशकों के तहत हमारा मकसद अपने देश में ग्रीन कवर के सुधार में भागीदार बनना है। साथ ही गांवों की आजीविका को सपोर्ट करना है। प्लांटेशन के बाद निवेशकों को एक सर्टिफिकेट दिया जाएगा।