स्पाइसजेट और इंडिगो दे रही हैं 877 रुपए में टिकट , सितंबर तक कर सकते हैं यात्रा
मुंबई– इंडिगो और स्पाइसजेट ने सस्ती टिकट की शुरुआत की है। इ्ंडिगो ने 877 रुपए में टिकट बुक करने की सुविधा दी है। इस टिकट पर अप्रैल से सितंबर के बीच यात्रा कर सकते हैं। इस टिकट को 17 जनवरी तक बुक कर सकते हैं। इसमें सभी तरह का चार्ज मिलाकर कुल 877 रुपए लगेगा।
कंपनी ने कहा कि देश में जो यात्रा होगी, उस पर ही यह लागू होगा। इस टिकट को कैंसल करने या इसमें कुछ बदलाव करने पर 500 रुपए चार्ज लिया जाएगा। इसी तरह स्पाइस जेट ने भी 17 जनवरी तक टिकट बुक करने की सुविधा दी है। स्पाइसजेट का टिकट 899 रुपए में बुक किया जा सकता है। स्पाइसजेट ने भी देश में यात्रा पर यह सुविधा दी है।
स्पाइस जेट ने जिन शहरों के लिए यह सुविधा दी है उसमें जम्मू से श्रीनगर और वापसी, बंगलुरू से चेन्नई और वापसी, हैदराबाद से बेलगावी, अहमदाबाद से जैसलमेर और अन्य शहर हैं। बता दें कि विस्तारा ने इस तरह की पहली शुरुआत की थी। उसने अपनी छठीं वर्षगांठ पर 1,299 रुपए में 8 जनवरी को टिकट बुक करने की सुविधा दी थी। यह सभी टिकट एक अप्रैल से 30 सितंबर तक के लिए वैलिड माने जाएंगे।