इन शेयरों में मिलेगा 42 पर्सेंट का फायदा, देखिए कौन-कौन से हैं शेयर
मुंबई- कोरोना वायरस महामारी के कारण शेयर बाजार मार्च, 2020 में औंधे मुंह गिर गया था। पर अब यह रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गया है। मार्च के निचले स्तर से अब तक बाजार में 90% की तेजी आई है। वहीं, 2020 में BSE और NSE में 15% की तेजी आई है। ब्रोकरेज फर्म यस सिक्योरिटीज (Yes Securities) का कहना है कि शेयर बाजार का बुरा दौर खत्म हो चुका है और 2021 में इसमें और तेज उछाल आएगा।
Yes Securities ने अपने नोट में कहा कि वित्त वर्ष 2021 में कॉर्पोरेट अर्निंग में इजाफा हुआ है। 2021 में स्टॉक मार्केट को बजट का सहारा मिलेगा। Yes Securities ने इन 9 स्टॉक्स पर दांव लगाया है। ब्रोकरेज फर्म का मानना है कि इस साल ये 9 स्टॉक्स 25% से 50% तक का रिटर्न दे सकते हैं।
शोभा लिमिटेड: रियल एस्टेट कंपनी शोभा लिमिटेड के शेयर का लक्ष्य वर्ष 2021 के लिए 640 रुपये तय किया है। अभी कंपनी के शेयर का भाव 468.55 रुपये है। यानी कंपनी इस साल 52% रिटर्न दे सकती है। ब्रोकरेज फर्म का कहना है कि यह कंपनी अपने प्रतिद्वंद्वी कंपनियों से अच्छी पोजिशन में है। कंपनी के मजबूत ब्रांड वैल्यू, अच्छे प्रोजक्ट्स और काम को अंजाम देने की जबरदस्त क्षमता से कंपनी को इस साल अच्छा मुनाफा होगा।
दीपक नाइट्रीट: केमिकल कंपनी Deepak Nitrite के स्टॉक्स का लक्ष्य 1505 रुपये है। अभी इसके शेयर की कीमत 1057 रुपये है। यानी कंपनी से स्टॉक्स मे 48% की तेजी आ सकती है। चाइनीज कंपनियों का विकल्प होने से तगड़ा रिटर्न मिल सकता है।
पीएनसी इंफ्रा: पीएनसी इंफ्रा के स्टॉक्स अभी 192.30 रुपये का भाव पर ट्रेड कर रहे हैं, जबकि ब्रोकरेज फर्म ने इसके स्टॉक्स को 2021 में 246 रुपये तक पहुंचने की उम्मीद जताई है। यानी कंपनी अपने निवेशकों को इस साल 40% से अधिक रिटर्न दे सकती है। कंपनी को मिले 15,800 करोड़ रुपये के ऑर्डर के कारण इसके शेयर में तेजी आने की पूरी उम्मीद है।
टीसीआई एक्सप्रेस: इस कंपनी के स्टॉक्स अभी 982 रुपये के भाव पर हैं। इसका लक्ष्य 1320 रुपये तय किया है। यानी एक साल मे कंपनी निवेशकों को 35% से अधिक रिटर्न दे सकती है। कंपनी का रिटर्न रेशियो इंडस्ट्री में सबसे अच्छा है, जिसका फायदा इसे मिल सकता है।
क्रेडिट एक्सेस ग्रामीण: इसके शेयर का लक्ष्य 1020 रुपये तय किया गया है, जबकि अभी यह 801 रुपये के भाव ट्रेड कर रहा है। ब्रोकरेज फर्म को उम्मीद है कि कंपनी अपने निवेशकों को 2-21 में 33% रिटर्न दे सकती है।
एचडीएफसी लिमिटेड: इस कंपनी के स्टॉक्स अभी 2657 रुपये के भाव पर ट्रेड कर रहे हैं। इसका लक्ष्य 3420 रुपये है। यानी एक साल मे कंपनी निवेशकों को 30% से अधिक रिटर्न दे सकती है। कंपनी की बैलेंस शीट मजबूत है और इसके एसेट क्वालिटी में भी सुधार आया है।
ICICI Bank: आईसीआईसीआई बैंक के स्टॉक्स लक्ष्य 705 रुपये तय किया है, जबकि अभी इसके शेयर 542 रुपये के भाव पर ट्रेड कर रहे हैं। यानी बैंक अपने निवेशकों को इस साल 29% रिटर्न दे सकती है।
कंसाई नेरोलैक: इस कंपनी के शेयर का लक्ष्य 785 रुपये है। जबकि अभी इसके शेयर 623 रुपये के भाव पर ट्रेड कर रहे हैं। यानी बैंक अपने निवेशकों को इस साल 25% रिटर्न दे सकती है।