एसबीआई ने लांच किया को ब्रांडेड कांटैक्टलेस कार्ड
मुंबई- नए साल में ग्राहकों के लिए नए ऑफर्स पेश करते हुए देश के सबसे बड़े फ्यूल रिटेलर इंडियन ऑयल ने को-ब्रांडेड कान्टेक्टलैस रूपे डेबिट कार्ड को एसबीआई के साथ मिलकर लांच किया है।
इसकी मुख्य विशेषताएं इस प्रकार है-
- इंडियन ऑयल फ्यूल स्टेशनों पर खर्च किए गए प्रत्येक 200 रुपए के लिए रिवार्ड पॉइंट्स।
- फ्यूल बेनिफिट्स – इंडियन ऑयल के फ्यूल स्टेशनों पर ईंधन की खरीद करने पर कार्डधारक को मिलते हैं 0.75 लॉयल्टी पाइंट्स
- 5000 रुपए तक के सिंगल ट्रांजेक्शन के लिए संपर्क रहित कार्ड के जरिये करें भुगतान
- डाइनिंग, मूवी, ग्रोसरी और यूटिलिटी बिल के खर्च पर अर्जित करें रिवार्ड पॉइंट्स
- डाइनिंग, मूवीज, ग्रोसरी और पेमेंट यूटिलिटी बिल के लिए रिवॉर्ड रिवार्ड पॉइंट्स
- ईंधन खरीदने के लिए कोई मासिक सीमा नहीं
- एसबीआआई-इंडियन आॅयल को-ब्रांडेड रूपे डेबिट कार्ड को भारत में कहीं भी किया जा सकता है जारी
- एसबीआई की होम ब्रांच पर जाकर करें कार्ड के लिए आवेदन।
एसबीआई के चेयरमैन दिनेश कुमार खारा ने कहा कि ‘इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड के साथ अपनी रणनीतिक साझेदारी के माध्यम से ‘एसबीआई – इंडियन ऑयल कॉन्टैक्टलेस रूपे डेबिट कार्ड’ लांच कर रहे हैं। ‘टैप एंड पे की टैक्नोलॉजी, कई आकर्षक लाभ और इससे जुड़े अनेक ऑफर्स के साथ यह को-ब्रांडेड कार्ड न केवल कार्डधारकों को ईंधन की खरीद पर रिवार्डिंग एक्सपीरियंस प्रदान करेगा, बल्कि सुरक्षित और सुविधाजनक संपर्क रहित भुगतान के साथ ग्राहकों की रोजमर्रा की खरीद भी और सरल हो जाएगी।
फ्यूल कार्ड विशेष रूप से पैसे बचाने के लिए डिजाइन किए जाते हैं, जब कोई व्यक्ति अपने वाहन में ईंधन भरता है। एसबीआई का लक्ष्य डिजिटल इंडिया के लिए एक प्रमुख बैंकर बनना है और एसबीआई बैंकिंग क्षेत्र से जुड़ी सभी डिजिटल पहल में सबसे आगे रहा है। हम उत्पादों, सेवाओं और लेनदेन में डिजिटल पहल की हिस्सेदारी बढ़ाने के लिए प्रतिबद्ध हैं।