एलआईसी के ग्राहक अब यूलिप प्लान में एजेंट डिजिटल एप्लीकेशन के जरिए कर सकते हैं निवेश

मुंबई- आत्म निर्भर एजेंट न्यू बिजनेस डिजिटल एप्लीकेशन (ANANDA) को मिले जबरदस्त रिस्पांस के बाद भारतीय जीवन बीमा निगम (एलआईसी) ने अब यूलिप में ग्राहकों को सुविधा दी है। इसके मुताबिक ग्राहक इस ऐप के जरिए यूलिप में निवेश कर सकते हैं। इसे निगम के चेयरमैन एम.आर कुमार, एमडी टीसी सुशील कुमार, विपिन आनंद, मुकेश गुप्ता और राज कुमार ने लांच किया।  

एलआईसी ने बताया कि ANANDA पर ग्राहक किसी भी पेमेंट गेटवे से पेमेंट कर सकते हैं। इसमें क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड, वैलेट, नेट बैंकिंग, यूपीआई आदि से पेमेंट किया जा सकता है। ANANDA को एलआईसी ने 19 नवंबर को पिछले साल लांच किया था। इसके जरिए पेपरलेस पॉलिसी ले सकते हैं। यह भारतीय जीवन बीमा इंडस्ट्री में अपनी तरह का पहला प्रयोग है जो आईटी के जरिए डेवलप किया गया है। महज डेढ़ महीने में ही इस ऐप को अच्छा खासा रिस्पांस मिला है।  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *