एस.के मोहंती फरवरी में बनेंगे एलआईसी के एमडी, जुलाई में बनेंगे चेयरमैन, 3 एमडी इसी साल रिटायर होंगे
मुंबई– इस साल सितंबर के बाद एलआईसी में सीनियर लेवल पर नई टीम आ जाएगी। फिलहाल भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) के चार प्रबंध निदेशक (MD) में से 3 MD और एक चेयरमैन जुलाई तक रिटायर हो जाएंगे। एकमात्र MD अगले साल जनवरी में रिटायर हो जाएंगे।
बता दें कि इसी महीने के अंत में MD टी.सी. सुशील कुमार रिटायर हो रहे हैं। उनकी जगह पर एस.के. मोहंती MD बन कर आ रहे हैं। वे एक फरवरी को पद संभालेंगे। चेयरमैन एम.आर कुमार जून में रिटायर होंगे। जबकि जुलाई में MD विपिन आनंद रिटायर हो रहे हैं। तीसरे MD मुकेश गुप्ता सितंबर में रिटायर होंगे तो चौथे MD राजकुमार जनवरी 2022 में रिटायर होंगे।
राजकुमार इस समय LIC के IPO को देख रहे हैं। उन्हें इसलिए यह जिम्मेदारी दी गई है क्योंकि उनके पास एक साल का समय है। LIC का IPO अगले वित्त वर्ष में आने की उम्मीद है। इसके जरिए सरकार 90 हजार करोड़ रुपए से ज्यादा जुटाने की योजना बनाई है।
इन सभी के रिटायरमेंट के बाद सीनियर एमडी में हैदराबाद की जोनल मैनेजर मिनी आईपी और दिल्ली के जोनल मैनेजर दिनेश चंद्र भगत हैं। ये लोग नए एमडी बनेंगे। जबकि जून में चेयरमैन एम.आर कुमार के रिटायर होने के बाद एस.के. मोहंती चेयरमैन बनने की रेस में सबसे आगे होंगे। उनके पास दो साल का समय होगा।
एस.के. मोहंती फिलहाल एलआईसी हाउसिंग फाइनेंस के सीईओ हैं। बता दें कि एलआईसी में कुल 4 एमडी और एक चेयरमैन की पोस्ट है। एलआईसी के इतिहास में पहली बार यह हुआ था कि कोई जोनल मैनेजर सीधे चेयरमैन बना था। एम.आर कुमार जब 2019 मार्च में चेयरमैन बने थे, तब वे दिल्ली के जोनल मैनेजर थे। इससे पहले जो चेयरमैन बनते थे वे ज्यादातर एमडी होते थे।
करीबन 32 लाख करोड़ रुपए की असेट वाली यह बाजार की दिग्गज निवेशक और सबसे बड़ी बीमा कंपनी है। इसके पास 32 करोड़ पॉलिसीज हैं और 12 लाख एजेंट हैं। देश में कश्मीर से कन्याकुमारी तक इसका नेटवर्क है। देश के निर्माण में यह लगातार योगदान करती है जिसमें इंफ्रा से लेकर अन्य प्रोजेक्ट हैं। कंपनी देश के शेयर बाजार में अच्छा खासा निवेश करती है और साथ ही यह मुनाफा भी अच्छा कमाती है।