खुल गया TCS का बायबैक, शेयर एक साल के ऊपरी स्तर पर पहुंचा
मुंबई– देश की सबसे बड़ी सूचना एवं प्रौद्योगिकी कंपनी टाटा कंसलटेंसी सर्विसेस (TCS) के शेयरों का बायबैक कल से खुला है। कंपनी 16 हजार करोड़ रुपए मूल्य के शेयरों का बायबैक करेगी। इस वजह से आज इसका शेयर एक साल के ऊपरी स्तर पर पहुंच गया है। बायबैक की घोषणा कंपनी ने अपने रिजल्ट में की थी।
कंपनी का शेयर शुक्रवार को बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) पर करीबन 2 पर्सेंट की बढ़त के साथ 2,896 रुपए पर पहुंच गया है। इसी के साथ इसका मार्केट कैप पहली बार 10.87 लाख करोड़ रुपए को टच कर गया है। देश की सबसे बड़ी कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज के मार्केट कैपिटलाइजेशन की तुलना में TCS का मार्केट कैप अब महज 1.63 लाख करोड़ रुपए ही कम है। कुछ महीने पहले तक दोनों के बीच 5 लाख करोड़ रुपए का अंतर हुआ था।
दरअसल हाल में रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयरों में काफी गिरावट आई है। यह शेयर अब 2000 से नीचे कारोबार कर रहा है। इससे इसके मार्केट कैप में गिरावट देखी गई है। यह 15.40 लाख करोड़ रुपए से घट कर 12.50 लाख करोड़ रुपए पर आ गया है।
टीसीएस का बायबैक ऑफर 18 दिसंबर से खुलकर 1 जनवरी 2021 को बंद होगा। टीसीएस शेयरधारकों से 5.3 करोड़ शेयर 3000 रुपए प्रति शेयर के भाव पर बॉयबैक करेगी।टीसीएस के मार्केट कैपिटलाइजेशन के आधार पर देखें तो इस बॉयबैक प्रोग्राम पर टीसीएस एमकैप का करीब 1.5 पर्सेंट खर्च करेगी। गुरूवार को टीसीएस का शेयर 2838 रुपए के भाव पर बंद हुआ था। साफ है कि निवेशक इस ऑफर में हिस्सा लेकर मुनाफा कमा सकते हैं। शेयर बायबैक के एलान के बाद से अब तक शेयर में 4 फीसदी से की तेजी रही है।
विश्लेषकों के मुताबिकअगर नजरिया शॉर्ट टर्म का है तो बायबैक आफर बेहतर है। वैसे भी मार्च के निचले स्तर से शेयर में 85 पर्सेंट की तेजी आ चुकी है। मार्च में यह 1,506 रुपए पर कारोबार कर रहा था। एक्सपर्ट का कहना है कि कंपनी कैश के मामले में भी बेहतर पोजिशन पर है।
कंपनी जब अपने ही शेयर निवेशकों से खरीदती है तो इसे बायबैक कहते हैं। बायबैक की प्रक्रिया पूरी होने के बाद इन शेयरों का वजूद खत्म हो जाता है। शेयर बायबैक के जरिए कंपनी अपने अतिरिक्त नकदी का इस्तेमाल करती है। कई बार कंपनी को यह लगता है कि उसके शेयर की कीमत कम है (अंडरवैल्यूड) तो वह बायबैक के जरिए उसे बढ़ाने की कोशिश करती है।