ICICI Securities अब जीरो ब्रोकरेज के साथ अनलिमिटेड ट्रेडिंग की सुविधा देगा
मुंबई– देश के लीडिंग ब्रोकरेज हाउस ICICI Securities ने नया प्लान निवेशकों के लिए लांच किया है। इसमें निवेशकों को जीरो ब्रोकरेज के साथ अनलिमिटेड ट्रेडिंग की सुविधा मिलेगी। इसे ICICI Securities नियो के नाम से लांच किया गया है। इस जीरो ब्रोकरेज प्लान में निवेशकों को सभी फ्यूचर्स ट्रेड्स पर ब्रोकरेज नहीं देना होगा।
जानकारी के मुताबिक, मार्जिन और ऑप्शन ट्रेड पर ग्राहकों को फ्लैट 20 रुपए का ब्रोकरेज देना होगा। इसके करीब 50 लाख ग्राहक हैं। आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज की गिनती भारत के बड़े ब्रोकरेज हाउस में की जाती है। ICICIdirect Neo में ग्राहकों को तुरंत लिक्विडीटी मुहैया कराई जाएगी। जहां ग्राहक अपने चुने प्लान के मुताबिक स्टॉक बेचने के 30 मिनट के भीतर पैसे पा जाएंगे।
इस नई सुविधा के जरिए आप वन क्लिक पर तमाम अहम स्टॉकों और म्यूचुअल फंडों के टेक्नो फंडा विश्लेषण हासिल करते हैं। सबसे बेहतर मौकों की तलाश के लिए प्रोपराइटरी और थर्ड पार्टी ट्रेडिंग टूल्स की सुविधा मिलती है। ब्रोकरेज फर्म की रिसर्च रिपोर्ट और मार्जिन ट्रेडिंग फंडिंग की सुविधा भी आप इसके जरिए ले सकते हैं। इसके लिए उन्हें सालाना 8.9 पर्सेंट का ब्याज देना होगा। यह ब्याज सालाना आधार पर लगेगा।
कंपनी के MD विजय चांडोक ने बताया कि हमने ट्रेडिंग कस्टमर्स से मिले फीडबैक के आधार पर इस स्कीम को लॉन्च किया है। इस प्लान में फ्यूचर्स ट्रेड पर कोई चार्ज नहीं लिया जाएगा। मार्जिन और ऑप्शन ट्रेड पर फ्लैट 20 रुपए ब्रोकरेज देना होगा। इसे उन ग्राहकों को ध्यान में रखकर लॉन्च किया गया है, जो सौदों से ज्यादा मुनाफा कमाना चाहते हैं। कंपनी ने मई 1995 में अपना कारोबार शुरू किया था। बता दें कि इस समय ढेर सारे नए ब्रोकरेज हाउस जीरो ब्रोकरेज की सुविधा दे रहे हैं। ऐसे में बड़े ब्रोकरेज हाउस के लिए अब ग्राहकों को बनाए रखना और नए ग्राहकों को लाना चुनौती साबित हो रहा है।