बर्गर किंग के बाद मिसेस बैक्टर्स फूड के भी IPO का धमाल, पहले ही घंटे में पूरा भरा

मुंबई- बर्गर किंग का आईपीओ जहां 156 गुना भरा था, वहीं दूसरी ओर इसी को रॉ मटेरियल की सप्लाई करने वाली कंपनी मिसेस बैक्टर्स का IPO भी धमाल मचा रहा है। 15 दिसंबर को खुला यह IPO कुछ भी घंटे में पूरा भर गया। इसमें रिटेल का हिस्सा भी पूरा भर गया है। इससे अनुमान है कि यह IPO अच्छा खासा भरेगा। पहले दिन यह 4 गुना भरा है। 

बता दें कि बर्गर किंग का IPO 156 गुना भरा था और लिस्टिंग में इसने निवेशकों को 92 पर्सेंट का फायदा दिया था। यानी एक हफ्ते में आपका 10 हजार रुपया 19,920 रुपए हो गया। ऐसे में इसकी सप्लायर कंपनी मिसेस बैक्टर्स भी अच्छा खासा भरेगा। यह IPO 17 दिसंबर को बंद होगा। कंपनी में प्रमोटर्स की हिस्सेदारी 51 पर्सेंट से ज्यादा रहेगी। इसके प्रबंध निदेशक अनूप बैक्टर ने कहा कि हम इसमें कोई हिस्सेदारी नहीं बेच रहे हैं। इस इश्यू से मिलने वाले पैसे का उपयोग मैन्युफैक्चरिंग यूनिट के विस्तार पर और अन्य खर्च के लिए किया जाएगा।  

आंकड़ों के मुताबिक Mrs Bectors Food का इश्यू पहले दिन दो घंटे के अंदर ही भर गया। इसका मूल्य 286 से 288 रुपए तय किया गया है। कंपनी इस इश्यू के जरिए 540 करोड़ रुपए जुटाने का लक्ष्य रखी है। इसके लिए कम से कम 50 शेयरों के लिए अप्लाई कर सकते हैं। इसका एक लॉट 50 शेयरों का रखा गया है।  

कंपनी ने बताया कि इस इश्यू में 500 करोड़ रुपए ऑफर फॉर सेल (OFS) के जरिए जुटाए जाएंगे जबकि 40 करोड़ रुपए नए शेयर से जुटाए जाएंगे। सोमवार को ही इसमें एंकर निवेशकों ने 166 करोड़ रुपए के लिए आवेदन किया था। इसमें रिटेल निवेशकों के लिए 35 पर्सेंट हिस्सा है। कंपनी के कर्मचारियों के लिए 50 लाख शेयर रिजर्व हैं और इस पर 15 रुपए प्रति शेयर का डिस्काउंट है। यानी उन्हें यह शेयर 271 रुपए में मिलेगा। 

यह कंपनी बर्गर किंग के साथ मैकडोनाल्ड, केएफसी आदि को कच्चे मटेरियल की सप्लाई करती है। यह देश के 26 राज्यों के साथ 64 देशों में कारोबार करती है। चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में 39 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा हुआ था। बता दें कि बर्गर किंग का शेयर सोमवार को 140 रुपए पर बंद होने के बाद मंगलवार को 166 रुपए पर बंद हुआ। यानी यह अपर सर्किट के साथ बंद हुआ। इसमें निवेशकों ने अच्छा पैसा कमाया है। इसका मूल्य 60 रुपए था।  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *