मारुति सुजुकी जनवरी से गाड़ियों की बढ़ाएगी कीमत

मुंबई– कार बाजार में लीडर मारुति सुजुकी जनवरी से गाड़ियों की कीमत बढ़ा देगी। ऐसा इसलिए क्योंकि कच्ची सामग्री की कीमतों में बढ़त होने से इसकी लागत बढ़ गई है। पिछले एक साल से लगातार कच्ची सामग्रियों की कीमत बढ़ रही है।  

कंपनी ने कहा कि कच्ची सामग्रियों की कीमत बढ़ रही है। इससे कारों की लागत पर असर हो रहा है। तमाम इनपुट लागत बढ़ने से ऐसा करना पड़ रहा है। शेयर बाजारों को दी गई जानकारी में कंपनी ने कहा कि अब यह समय आ गया है कि कुछ लागत ग्राहकों को भी वहन करना होगा।   

कंपनी ने कहा कि अलग-अलग मॉडल पर यह कीमत अलग-अलग रूप में बढ़ेगी। फिलहाल मारुति सुजुकी इंट्री लेवल की छोटी कार जैसे अल्टो से लेकर बड़ी कारें तक बेचती है जिनकी कीमत 3 लाख से 12 लाख रुपए के बीच होती है। कंपनी का यह फैसला ऐसे समय में आया है जब कार कंपनियां कोविड-19 के बाद रिकवरी कर रही हैं। नवंबर में इसके घरेलू कारों की बिक्री में 2.4 पर्सेंट की कमी आई थी। कुल 1.35 लाख कारें इसने बेची थी। एक साल पहले इसी अवधि में इसने 1.39 लाख कारें बेची थी।  

भारत की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया ने बताया की त्योहारों के सीजन के बाद कारों की बिक्री में उतनी तेजी नहीं आई है जितनी कि उम्मीद की गई थी। उद्योग को उम्मीद है कि आने वाले दिनों में जैसे-जैसे अर्थव्यवस्था सुधरेगी और विकास की रफ्तार तेज होगी, कारों की बिक्री में भी सुधार होगा  

कंपनी के कार्यकारी निदेशक शशांक श्रीवास्तव ने कहा कि ऑटो इंडस्ट्री को ऐसा लग रहा था कि ग्राहकों की दिलचस्पी कम हुई है और इसलिए कारों की बुकिंग और इंक्वायरी में कमी आएगी। हालांकि ऐसा हुआ भी। पर बुकिंग और इंक्वायरी में कमी उतनी ज्यादा नहीं थी जितनी की आशंका व्यक्त की गई थी।  श्रीवास्तव ने कहा कि बुकिंग और पूछताछ के मौजूदा रुझानों, डीलर्स और निर्माताओं में कम स्टॉक के स्तर के अनुसार दिसंबर का महीना ठीक होना चाहिए। नवंबर में पैसेंजर व्हीकल रिटेल सेल्स में 4.17 फीसदी की बढ़ोतरी देखी गई और यह 2.91 लाख तक पहुंच गई। जबकि दिवाली-धनतेरस की अवधि में नवंबर 2019 में 2 लाख 79 हजार 365 यूनिट्स की बिक्री हुई थी। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *