फ्रांस के रेगुलेटर ने गूगल और अमेजन पर लगाया भारी जुर्माना
मुंबई– फ्रांस के डाटा प्राइवेसी रेगुलेटर ने गूगल पर 10 करोड़ यूरो का फाइन लगाया है। गूगल पर यह अब तक का सबसे बड़ा जुर्माना है। यह फाइन फ्रांस के ऑन लाइन एडवर्टाइजिंग ट्रैकर्स (कुकीज) के नियमों के उल्लंघन के मामले में लगाया गया है।
CNIL ने एक बयान में कहा है कि इसने ई-कॉमर्स की दिग्गज अमेरिकी कंपनी अमेजन पर भी 3.5 करोड़ यूरो का जुर्माना लगाया है। इस कंपनी पर भी यह जुर्माना गूगल जैसे ही आरोप में लगाए गए हैं। फ्रांस के रेगुलेटर ने पाया कि गूगल की फ्रेंच वेबसाइट और अमेजन ने एडवर्टाइजिंग कुकीज को कंप्यूटर में सेव करने के लिए विजिटर्स की मंजूरी नहीं ली थी। रेगुलेटर ने कहा कि ऑन लाइन नियमों के तहत किसी भी कुकीज को सेव करने के लिए विजिटर्स की मंजूरी लेना जरूरी है।
रेगुलेटर ने कहा है कि गूगल और अमेजन इंटरनेट ग्राहकों को स्पष्ट सूचना देने में भी फेल रही हैं। यह सूचना उन्हें इस तरह के ऑन लाइट ट्रैकर्स के मामले में देना था। साथ ही विजिटर्स कैसे उनकी फ्रेंच वेबसाइट पर किसी भी कुकीज को रिफ्यूज कर सकता है, इसकी भी सूचना देनी चाहिए थी।
CNIL ने कहा कि अमेज़न और गूगल के पास लिए इन्फॉर्मेशन बैनर बदलने के लिए 3 महीने का वक्त था। यदि वे ऐसा करने में विफल रहे, तो जब तक संशोधन किया जाता है तब तक उन्हें प्रति दिन १० हजार यूरो के अतिरिक्त जुर्माना का सामना करना होगा। रेगुलेटर के एक प्रवक्ता ने कहा कि इसके खिलाफ वित्तीय जुर्माना CNIL द्वारा अब तक का सबसे बड़ा जुर्माना जारी किया गया है।