ICICI Bank आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज में बेचेगा 2.21 पर्सेंट हिस्सेदारी

मुंबई– देश में दूसरे नंबर के सबसे बड़े निजी बैंक ICICI Bank ने कहा है कि वह अपनी सब्सिडियरी कंपनी आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज में 2.21% हिस्सेदारी बेचेगा। यह बिक्री ऑफर फॉर सेल (OFS) के जरिए की जाएगी। इस बिक्री के जरिए बैंक कम से कम शेयर होल्डिंग के नियमों को पूरा कर लेगा।  

ICICI बैंक ने स्टॉक एक्सचेंज फाइलिंग में बताया कि बैंक के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर ने मंगलवार को अपनी बैठक में पांच रुपए प्रति शेयर के हिसाब से ICICI सिक्योरिटीज लिमिटेड के 71.21 लाख इक्विटी शेयरों की बिक्री को मंजूरी दी है। ICICI सिक्योरिटीज में इतना शेयर 2.21% के रूप में होगा। इस ब्रिक्री की घोषणा के बाद मंगलवार को बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज BSE पर ICICI सिक्योरिटीज का शेयर 1.36% बढ़ोत्तरी के साथ 460.90 रुपए पर बंद हुआ।  

बता दें कि मंगलवार को ही बाजार नियामक सेबी आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज को अपनी रिसर्च रिपोर्ट में सटीकता की उचित देखभाल करने के लिए आगाह किया था। बता दें कि अभी ICICI सिक्योरिटीज में प्रमोटर्स की होल्डिंग 77.22 पर्सेंट है। सेबी के नियमों के मुताबिक यह 75% होनी चाहिए। 25% होल्डिंग पब्लिक के पास होनी चाहिए। इसी नियम को पूरा करने के लिए यह हिस्सेदारी बेची जाएगी।  

अभी आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज में पब्लिक होल्डिंग 22.78% है। 2.21% हिस्सेदारी बेचने से बैंक को करीबन 328 करोड़ रुपए मिलेंगे। इसका शेयर इसी साल मार्च में 203 रुपए पर था जो अब दोगुना से भी ज्यादा बढ़कर 460 रुपए हो गया है। आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज मूलरूप से ब्रोकिंग और अन्य सेवा देती है। बता दें कि आईसीआईसीआई ग्रुप की कई कंपनियां लिस्टेड हैं। अब अगला नंबर आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल असेट मैनेजमेंट का है जो अगले साल लिस्ट हो सकती है।  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *