वीएन फाइनेंस ने छोटे बिजनेस और दुकानों के लिए बिजनेस ऐप लांच किया, एक दिन में लोन मिलेगा

मुंबई– टेक इनेबल्ड एनबीएफसी, वीएन फाइनेंस ने ग्राहकों की बिजनेस लोन प्राप्त करने में मदद करने की प्रक्रिया को स्वचालित करने के लिए( गूगल प्ले स्टोर पर उपलब्ध एंड्रॉयड पर) अपना ‘वीएन फाइनेंस’ बिजनेस एप लांच किया है। ग्राहक कहीं से भी अप्लाई कर सकते हैं और त्वरित निर्णय ले सकते है. कंपनी छोटे कारोबारियों/ महिलाओं, स्वयं रोजगार करने वाले व्यवसायियों, एमएसएमई, दुकानदारों आदि की वित्तीय जरूरत पूरी करती है और इस लांच के साथ उसकी लोन देने की प्रक्रिया पर्याप्त रूप से ऑनलाइन और डिजिटल बन गई है।  

कंपनी ने कहा कि ऐसे लोग जिन्हें असुरक्षित कर्ज की जरूरत है और उनके पास कोई सिक्योरिटी या कोई मौजूदा संपत्ति नहीं है, वे सीधे (या मध्यस्थ के मार्फत) वीएन फाइनेंस से संपर्क कर सकते हैं और अपनी क्रेडिट और पुनरभुगतान क्षमता शेयर कर सकते है। कंपनी प्रॉपर्टी के सामने बिजनेस लोन और गोल्ड लोन देती है। वीएन फाइनेंस के मैनेजिंग डायरेक्टर मोहित कक्कड़ ने कहा, ” हमारा फोकस ग्राहकों को सुविधा, सम्मान और निर्णय लेने पर केंद्रित है। हमारा बिज़नेस ऐप श्रेष्ठ संभव ग्राहक अनुभव प्रदान करने में मदद करना और लोन मूल्यांकन और वितरण प्रक्रिया मैं तेजी से निर्णय लेने में मदद करना है। हम क्रेडिट मूल्यांकन और वितरण में अति फास्ट है।  

हमारा दृष्टिकोण 1 दिन के अंदर लोन प्रदान करना है। ” उन्होंने आगे कहा कि हम वेब और मोबाइल टेक्नोलॉजी पर आधारित श्रेष्ठ टेक्नोलॉजी का उपयोग करते हैं. हमने प्रोसेस में बेंच मार्क स्थापित किया है. लोन आवेदन का मूल्यांकन करने के अतिरिक्त कंपनी संपत्ति की क्रेडिट क्षमता का मूल्यांकन करने तथा मशीन लर्निंग एल्गोरिथ्म के आधार पर ग्राहकों के लिए लोन लिमिट का मूल्यांकन करने के लिए टेक्नोलॉजी का उपयोग कर रही है. हमने हमारे बिजनेस को बढ़ाने के लिए टेक्नोलॉजी पर अपनी आय का लगभग 5 से 10% निवेश करने की योजना बनाई है।  

मोहित ने संकेत दिया कि हमारी रणनीति हाइब्रिड मॉडल पर आधारित है जिसमें फिजिकल उपस्थिति के साथ टेक्नोलॉजी का उपयोग किया जाता है। कंपनी अत्याधुनिक टेक्नोलॉजी का उपयोग कर रही है। कंपनी अपनी शाखाओं को अधिक सक्षम बना रही है। कंपनी ने कहीं से भी किसी भी समय तत्काल अपने सपनों को पूरा करने में लोगों की मदद करने के लिए गोल्ड लोन की घोषणा की है. कंपनी प्रॉपर्टी के सामने लोन जैसे सुरक्षित लोन भी ऑफर करती है। कंपनी की स्थापना 31 वर्षीय मोहित कक्कड़ द्वारा समाज के दूरदराज के कमजोर वर्ग को लोन प्रदान करने के लिए टेक्नोलॉजी के उपयोग के विजन के साथ की गई है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *