RBI ने दिया झटका, मुथूट फाइनेंस नहीं खरीद पाएगा IDBI म्यूचुअल फंड, प्रपोजल को खारिज किया
मुंबई– भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने मुथूट फाइनेंस को झटका दिया है। उसने उसका प्रपोजल खारिज कर दिया है। इस वजह से अब मुथूट फाइनेंस IDBI म्यूचुअल फंड को नहीं खरीद पाएगा। यह जानकारी मुथूट फाइनेंस ने दी है। आईडीबीआई म्यूचुअल फंड का असेट अंडर मैनेजमेंट 4,676 करोड़ रुपए सितंबर की तिमाही में रहा है।
मुथूट फाइनेंस ने स्टॉक एक्सचेंज को दी गई जानकारी में बताया है कि उसके नो ऑब्जेक्शन सर्टिफिकेट को रिजर्व बैंक ने खारिज कर दिया है। मुथूट फाइनेंस ने आरबीआई के पास IDBI म्यूचुअल फंड को खरीदने के लिए आवेदन किया था। प्रपोजल को खारिज करने का कारण रिजर्व बैंक ने बताया कि जो कंपनी गैर बैंकिंग वित्तीय सेक्टर में है, वह किसी म्यूचअल फंड का स्पांसर नहीं बन सकती है।
बता दें कि मुथूट फाइनेंस गोल्ड लोन और एनबीएफसी में काम करती है। जबकि आईडीबीआई म्यूचु्अल फंड हाउस है। जब से आईडीबीआई बैंक को भारतीय जीवन बीमा निगम ने खरीदा है, तभी से आईडीबीआई म्यूचुअल फंड को बेचने की कोशिश हो रही है। किसी एनबीएफसी या बैंक को इस तरह की डील के लिए आरबीआई से मंजूरी लेनी होती है। क्योंकि इन कंपनियों का रेगुलेटर आरबीआई होता है।
मुथूट फाइनेंस ने कहा कि 22 नवंबर 2019 को शेयर खरीदी एग्रीमेंट उसके और आईडीबीआई बैंक, आईडीबीआई म्यूचुअल फंड के बीच हुआ था। इसके तहत आईडीबीआई म्यूचुअल फंड की 100 पर्सेंट हिस्सेदारी खरीदने की बात हुई थी। यह पूरी हिस्सेदारी आईडीबीआई बैंक के पास है क्योंकि बैंक ही म्यूचुअल फंड इकाई का स्पांसर है।
आईडीबीआई असेट मैनेजमेंट या आईडीबीआई म्यूचुअल फंड कुल 22 स्कीम्स का प्रबंधन करता है इसमें 12 इक्विटी फंड स्कीम्स हैं जबकि 6 डेट फंड स्कीम, 2 हाइब्रिड फंडस्कीम और एक गोल्ड फंड ऑफ फंड्स और गोल्ड एक्सचेंज ट्रेडेड फंड्स स्कीम हैं। आईडीबीआई म्यूचुअल फंड का एयूएम कभी 10 हजार करोड़ रुपए तक होता था। लेकिन हाल के समय में इसके एयूएम में भारी गिरावट दिखी है।सोमवार को वैश्विक रेटिंग एजेंसी मूडीज इन्वेस्टर सर्विसेस ने कहा था कि मुथूट फाइनेंस का फोकस गोल्ड लोन पर है और वह इसे असेट क्वालिटी में मदद कर सकता है। क्योंकि सोने की कीमतों में कोई बहुत ज्यादा गिरावट की आशंका नहीं है। हालांकि पहले गोल्ड के एवज में लोन देना एक जोखिम माना गया था। मुथूट फायदा कमाने वाली कंपनी है जो मजबूत माहौल में काम कर रही है। इसका प्रमुख बिजनेस सोने के एवज में लोन देना है।