मुथूट फाइनेंस ने लांच किया बीमा के साथ ज्वेलरी योजना
मुंबई– मुथूट फाइनेंस ने बजाज आलियांज जनरल इंश्योरेंस के साथ मिलकर गोल्ड ज्वेलरी इंश्योरेंस लांच किया है। इसे मुथूट गोल्ड शिल्ड नाम दिया गया है। मुथूट गोल्ड शिल्ड गोल्ड ज्वेलरी इंश्योरेंस स्कीम है जिसे मुथूट फाइनेंस देगी। इस पॉलिसी के तहत ग्राहकों को बीमा कवरेज गोल्ड ज्वेलरी पर मिलेगा। यह मुथूट फाइनेंस के ग्राहकों को मिलेगा जो एक लॉयल्टी प्रोडक्ट होगा।
मुथूट फाइनेंस के एमडी जॉर्ज मूथूट ने कहा कि मुथूट फाइनेंस हमेशा एक फिलॉस्फी के साथ काम करती है। इस पहल को काफी अच्छी रिस्पांस मिल रहा है। यह ग्राहकों की पसंद बन गई है। हम ग्राहोकं को बिना किसी डर के बीमा पॉलिसी देंगे। बजाज आलियांज जनरल इंश्योरेंस के एमडी तपन सिँघल कहते हैं कि हमने हमेशा ग्राहकों की सुरक्षा को ध्यान में रखा है और यह पहल उसी का हिस्सा है। गोल्ड ज्वेलरी हमारे देश में कल्चर और विशेष रूप से एक बेहतरीन उत्पाद है।
इस स्कीम के तहत ज्वेलरी चोरी होने पर पॉलिसी कवर मिलेगा। इसमें ग्राहक के घर से चोरी होना, यात्रा के दौरान गायब हो जाना और 13 अन्य घटनाओं के समय ज्वेलरी गायब होने का कवर है। मुथूट गोल्ड इसके लिए मामूली प्रीमियम लेगा। डॉक्यूमेंटेशन पर जीरो चार्ज है।