मोतीलाल ओसवाल ने लांच किया 5 साल का जी सेक ईटीएफ
मुंबई– मोतीलाल ओसवाल असेट मैनेजमेंट कंपनी ने भारत के पहले जी सेक ईटीएफ को लांच किया है यह मोतीलाल ओसवाल 5 ईयर जी सेक ईटीएफ नाम से होगा। यह ईटीएफ असेट अलोकेशन का अवसर प्रदान करेगा। यह ईटीएफ निफ्टी 50 ईटीएफ का हिस्सा होगा। नास्डैक में यह 100 ईटीएफ का हिस्सा होगा।
कंपनी ने बताया कि यह नया फंड ऑफर 23 नवंबर को खुला है और 2 दिसंबर को बंद होगा। हालांकि इसमें कोई गारंटी रिटर्न नहीं होगा। इस ईटीएफ में निवेशकों को कम कीमत पर निवेश का मौका मिलेगा। मोतीलाल ओसवाल म्यूचुअल फंड के एमडी नवीन अग्रवाल ने कहा कि यह निवेशक केंद्रित प्रोडक्ट है और हमारे प्रो़डक्ट ऑफरिंग को दर्शाता है। निवेशक इस ईटीएफ के जरिए कम कीमत पर 5 साल की सरकारी प्रतिभूतियों में निवेश कर सकते हैं। न्यूनतम निवेश 500 रुपए के लिए किया जा सकता है। इसके बाद उसके गुणक में कर सकते हैं।