11 दिन में 13 लाख करोड़ रुपए बढ़ा मार्केट कैप, दिग्गज कंपनियों में कोई बढ़त नहीं
मुंबई– शेयर बाजार में लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैपिटलाइजेशन (M-Cap) मंगलवार को 170 लाख करोड़ रुपए के पार पहुंच गया। इस दौरान बाजार में भारी तेजी रही। इससे बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) का सूचकांक पहली बार 44 हजार 160 के पार पहुंच गया। पिछले 11 कारोबारी दिनों में मार्केट कैप में 13 लाख करोड़ रुपए की बढ़त हुई है।
वैसे मार्केट कैप की बढ़त में दिग्गज दो कंपनियों का कोई योगदान नहीं रहा है। दो नवंबर को देश की सबसे बड़ी कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज (RIL) का मार्केट कैप 13.89 लाख करोड़ रुपए रहा जो मंगलवार को 21 हजार करोड़ घटकर 13.58 लाख करोड़ रुपए पर आ गया। जबकि टाटा कंसलटेंसी सर्विसेस (TCS) का मार्केट कैप 9.99 लाख करोड़ रुपए दो नवंबर को था। मंगलवार को भी यह इसी स्तर पर रहा है।
जिन कंपनियों का मार्केट कैप बढ़ा है उसमें देश का सबसे बड़ा बैंक भारतीय स्टेट बैंक (SBI) रहा है। यह हाल के दिनों में पहली बार 2 लाख करोड़ के पार हो गया है। इसका मार्केट कैप दो नवंबर को 1.90 लाख करोड़ था जो अब 2.11 लाख करोड़ रुपए है। एचडीएफसी बैंक (HDFC bank) 8 लाख करोड़ के करीब है। दो नवंबर को इसका मार्केट कैप 6.57 लाख करोड़ था जो अब 7.72 लाख करोड़ रुपए हो गया है।
एचडीएफसी (HDFC) का मार्केट कैप 3.45 लाख करोड़ से बढ़कर 4.16 लाख करोड़ रुपए हो गया है। हिंदुस्तान यूनिलीवर लिमिटेड (HUL) का मार्केट कैप 4.86 लाख करोड़ से बढ़कर 5.13 लाख करोड़ रुपए इसी दौरान हो गया है। भारती एयरटेल का मार्केट कैप 2.36 से बढ़कर 2.65 लाख करोड़ और आईसीआईसीआई बैंक (ICICI bank) का मार्केट कैप 3.10 से बढ़कर 3.33 लाख करोड़ रुपए हो गया है।
कोटक महिंद्रा बैंक का मार्केट कैप 3.06 लाख करोड़ से बढ़कर 3.49 लाख करोड़ रुपए हो गया है। इंफोसिस का मार्केट कैप इसी दौरान 4.51 से बढ़कर 4.78 लाख करोड़ रुपए हो गया है। एचसीएल टेक (HCL tech) का मार्केट कैप हालांकि घटा है फिर भी यह 2.21 लाख करोड़ रुपए पर है। शेयरों में बढ़त से एचडीएफसी असेट मैनेजमेंट (HDFC AMC) का मार्केट कैप 53 हजार करोड़ रुपए हो गया है। सोमवार को ही नवनीत मुनोत को इसका नया एमडी घोषित किया गया है। मंगलवार को इसके शेयर में 2% से ज्यादा की बढ़त देखी गई है।
बीएसई (BSE) के मुताबिक दो नवंबर को A ग्रुप की कंपनियों का मार्केट कैप 146.57 लाख करोड़ रुपए था। यह मंगलवार को 158.15 लाख करोड़ रुपए हो गया। यानी इसमें 10 लाख करोड़ के करीब की बढ़त हुई है। जबकि B ग्रुप की कंपनियों का मार्केट कैप 8.49 लाख करोड़ से बढ़कर 9.06 लाख करोड़ रुपए हो गया। कुल रजिस्टर्ड इन्वेस्टर की संख्या 5.68 करोड़ रही है। पिछले महीने की तुलना में इसमें 10 लाख निवेशक बढ़े हैं। इसमें महाराष्ट्र में 1.24 करोड़ और गुजरात में 75 लाख निवेशक हैं।