यस बैंक बेचेगा 32,344 करोड़ रुपए का NPA, कई ARC के साथ कर रहा है बात

मुंबई-मुश्किलों से गुजर रहे निजी सेक्टर के यस बैंक 32,344 करोड़ रुपए के बुरे फंसे कर्जों (NPA) को बेचने की योजना बना रहा है। बैंक इसके लिए कई असेट रिकंस्ट्रक्शन कंपनियों (ARC) के साथ बातचीत कर रहा है। इसके लिए बैंक ने अर्नेस्ट एंड यंग (Ernst & Young) को बिड्स का एडवाइजर नियुक्त किया है। 

जानकारी के मुताबिक यस बैंक ने पहले ही अपने ग्रॉस बुरे फंसे कर्जों (NPA) के लिए 76 पर्सेंट प्रोविजन किया है। इसका कुल मूल्य 24,476 करोड़ रुपए रहा है। बैंक इसके साथ ही अब एनपीए को बेचने की कोशिश कर रहा है। हालांकि यस बैंक और ईवाई ने इस मामले में आधिकारिक रूप से कुछ नहीं कहा।  

यह मामला ऐसे समय में सामने आया है, जब यस बैंक ने दिवान हाउसिंग फाइनेंस लिमिटेड (DHFL) के बांड्स को बेच दिया था। इस बांड्स को बेचकर बैंक ने 500 करोड़ रुपए जुटाया था। इससे बैंक ने संकट वाली इस एनबीएफसी में अपना एक्सपोजर कम कर लिया था। बैंक इसके साथ ही इस साल के अंत तक अपनी म्यूचुअल फंड सब्सिडियरी भी बेचने की योजना बना रहा है। इससे बैंक को थोड़ी मदद मिल जाएगी। 

इसके अलावा बैंक अपने खुद के एनपीए के लिए एक एआरसी सेटअप करने की योजना बना रहा है। इसके लिए वह स्ट्रेटेजिक निवेशकों के साथ बात कर रहा है। बता दें कि इसी साल मार्च में भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने यस बैंक का पूरा बोर्ड ही खत्म कर दिया था। इसके बाद नया बोर्ड बिठाया गया। इसमें एसबीआई के सीएफओ प्रशांत कुमार को एमडी बनाया गया है। नया मैनेजमेंट ने बाजार से क्यूआईपी के जरिए 15 हजार करोड़ रुपए जुटाने में सफलता हासिल की थी। इसके बाद 5 हजार करोड़ रुपए बैंक ने लांग टर्म रीफाइनेंसिंग बॉरोविंग के जरिए जुटाई थी। बैंक को इस 20 हजार करोड़ रुपए से काफी मदद मिली है।  

हालांकि बैंक का शेयर पिछले तीन महीनों से 12 से 14 रुपए के बीच ही चल रहा है। बैंक ने 12 रुपए प्रति शेयर पर 15 हजार करोड़ रुपए जुटाया था। जबकि एसबीआई ने इसमें 10 रुपए प्रति शेयर के हिसाब से हिस्सेदारी खरीदी थी। हाल में बैंक ने चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही (जुलाई-सितंबर) का रिजल्ट पेश किया था। बैंक को इस दौरान 129 करोड़ रुपए का शुद्ध फायदा हुआ था। एक साल पहले समान तिमाही में बैंक को 600 करोड़ रुपए का घाटा हुआ था। इस साल सितंबर तिमाही में बैंक की कुल आय 5,952 करोड़ रुपए रही जो पिछले साल समान तिमाही में 8,347 करोड़ रुपए थी।

बैंक का ग्रॉस NPA इसी दौरान दोगुना होकर 16.9 फीसदी हो गया जो एक साल पहले 7.39 फीसदी था। सितंबर तिमाही में बैंक का शुद्ध NPA बढ़कर 4.70 फीसदी हो गया जो एक साल पहले 4.35 फीसदी था। 30 जून को खत्म पहली तिमाही में बैंक का शुद्ध मुनाफा 45.44 करोड़ रुपए था। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *