रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयर ने टॉप से दिया 20% का घाटा, दूसरे दिन भी गिरकर 1,843 पर पहुंचा
मुंबई– शेयर बाजार देश की दिग्गज कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (RIL) के शेयरों के बढ़ने और घटने पर निर्भर नहीं है। इस शेयर ने टॉप से निवेशकों को 20% का घाटा दिया है। बावजूद इसके बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) का सेंसेक्स दो दिनों में 700 अंक बढ़ गया है। जबकि दोनों दिनों में रिलायंस के शेयरों में भारी गिरावट रही है।
एक्सचेंज के आंकड़ों के मुताबिक सोमवार को 8.62% टूटने के बाद मंगलवार की सुबह यह शेयर 10 रुपए बढ़कर 1,888 रुपए पर खुला। हालांकि कुछ ही मिनट में यह शेयर 1,843 रुपए पर पहुंच गया। मार्केट कैप भी इस दौरान गिर गया। हालांकि बाद में यह शेयर गिरावट के साथ 1874 रुपए पर कारोबार कर रहा था।
आंकड़ों के मुताबिक, इस शेयर का पिछले 52 हफ्तों का टॉप 2,368 रुपए है। उस स्तर से यह शेयर सोमवार को 20% तक टूट गया। मंगलवार को यह और गिर गया। हालांकि कुछ खबरें आने के बाद इसमें थोड़ा सुधार हुआ। बाजार के विश्लेषक कहते हैं कि इस शेयर में यहां से और ज्यादा गिरावट हो सकती है।
मैक्वायरी ने इस शेयर में 42 पर्सेंट की गिरावट की आशंका जताई है। यानी यह 1200 रुपए के नीचे जा सकता है। कुछ विश्लेषक कहते हैं कि यह शेयर यहां से बाउंस बैक करेगा और 2,000 रुपए के पार चला जाएगा। वैसे शेयर में अचानक गिरावट का कारण तो नहीं पता चल पा रहा है, लेकिन कहा जा रहा है कि फ्यूचर के साथ डील में दिक्कतें, खराब रिजल्ट के साथ और भी कारण इस गिरावट के हैं।
हालांकि शनिवार को कंपनी का जो फाइनेंशियल रिजल्ट आया है, वह बहुत खराब नहीं है। उसमें रेवेन्यू और फायदे में गिरावट जरूर है, पर कंपनी के डिजिटल रेवेन्यू और फायदे में बढ़त ही रही है। यही नहीं, ऐसा माना जाता था कि इस शेयर के जरिए बाजार ऊपर-नीचे होता है। लेकिन पिछले दो दिनों में इस धारणा को बाजार ने गलत साबित कर दिया है। सोमवार को सेंसेक्स 143 अंक बढ़कर बंद हुआ, जबकि मंगलवार को यह 500 अंक से ज्यादा बढ़त के साथ कारोबार कर रहा है।
सूत्र बताते हैं कि रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयरों में सोमवार को भारी गिरावट ने मैनेजमेंट को भी चिंता में डाल दिया है। क्योंकि आगे इसमें अभी भी रिटेल की डील होनी बाकी है। साथ ही जियो और रिटेल को लेकर वैश्विक स्तर पर एक पॉजिटिव माहौल बना हुआ है। ऐसे में शेयरों में अचानक गिरावट से यह माहौल बिगड़ सकता है। जियो की डील के बाद ही रिलायंस का शेयर पिछले 6 महीनों में 862 से बढ़कर 2,368 रुपए पर पहुंच गया था।