रूपे पर मिलेगा 65% तक डिस्काउंट, फेस्टिव कॉर्निवल के तहत 600 से अधिक ऑफर्स का मिलेगा लाभ

मुंबई– नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) ने ‘रूपे फेस्टिव कार्निवल’ लॉन्च किया है। इस पर 65 पर्सेंट तक का डिस्काउंट मिलेगा। रूपे कार्डधारक हेल्थ, फिटनेस, शिक्षा, ई-कॉमर्स जैसी कैटेगरी में तो आकर्षक ऑफर हासिल कर ही सकते हैं, साथ ही डाइनिंग, फूड डिलीवरी, शॉपिंग, एंटरटेनमेंट, वेलनेस, फार्मेसी आदि कैटेगरी में भी ऑफर्स हासिल कर सकते हैं। 

एनपीसीआई की ओर से जारी बयान के मुताबिक, रूपे फेस्टिव कार्निवल के तहत आकर्षक ऑफर्स ग्राहक ले सकते हैं। यह कैंपेन रूपे यूजर्स को कई फायदे और आकर्षक डिस्काउंट उपलब्ध कराएगा। रूपे कार्डधारक कैंपेन के तहत कुछ प्रमुख राष्ट्रीय, क्षेत्रीय व लोकल ब्रांड्स से खरीदारी करने पर 600 से अधिक ऑफर्स का लाभ उठा सकते हैं। रूपे फेस्टिव कार्निवल का मकसद लाखों यूजर्स को सुरक्षित, कांटैक्टलेस और कैशलेस पेमेंट्स के लिए प्रोत्साहित करना है। उनके खरीदारी अनुभव को बेहतर बनाने के लिए इस तरीके की पेशकश की गई है। 

कार्निवल के तहत ग्राहक इस फेस्टिव सीजन में अमेजन, स्विगी, सैमसंग, P&G, मिंत्रा, आजियो, फ्लिपकार्ट, हैमलीज, बाटा, डोमिनोज, शॉपर्स स्टॉप, लाइफस्टाइल, जी5, टाटा स्काई, मैकडोनल्ड्स, डाइनआउट स्विगी, अपोलो फार्मेसी, नेटमेड्स आदि जैसे टॉप ब्रांड्स पर 10-65 फीसदी तक की छूट हासिल कर सकेंगे। 

इसी तरह रूपे फेस्टिव कार्निवल ग्राहकों को ई-कॉमर्स पर खरीदारी से लेकर शिक्षा तक आकर्षक फायदों की पेशकश करेगा। उदाहरण के तौर पर मिंत्रा पर 10 फीसदी छूट, टेस्टबुक डॉटकॉम से टेस्ट पास पर 65 पर्सेंट की छूट, सैमसंग की टीवी, एसी और स्मार्टफोन पर 52 पर्सेंट तक की छूट है। इसी तरह मी एन मॉम्स से खरीदी पर 250 रुपए की छूट, बाटा की खरीदी पर 25 फीसदी डिस्काउंट, P&G प्रॉडक्ट्स की खरीदी पर 30 फीसदी डिस्काउंट है।  

एनपीसीआई के मार्केटिंग प्रमुख कुणाल कलावतिया का कहना है कि रूपे फेस्टिव कार्निवल हमारे रूपे कार्डधारकों की उत्सव की जरूरतों को पूरा करने के लिए विशेष रूप से डिजाइन किए गए सैकड़ों ऑफर्स के साथ सभी को सुपर सेवर और यादगार उत्सव का अनुभव प्रदान करेगा। कलावतिया का कहना है कि हमारा मानना है कि विभिन्न श्रेणियों में प्रमुख ब्रांड्स के साथ यह ऑफर इस त्योहारी सीजन में हमारे ग्राहकों के लिए खरीदारी की खुशियों को दोगुना करने में कामयाब होगा।  

उन्होंने कहा कि कस्टमाइज्ड फायदों और ऑफर्स के साथ NPCI में हमारा लगातार प्रयास है कि हम रूपे को भारतीय घरों में सबसे पसंदीदा कार्ड बना सकें। ऐसा इसलिए क्योंकि लोग अपनी रोजमर्रा की खरीद और अपनी दूसरी तमाम खरीदारी भी इसके जरिए ही करें। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *