जानिए कैसे आपको मिलेगा लोन मोरेटोरियम का फायदा, क्या होंगी शर्तें और कब तक मिलेगा लाभ

मुंबई- भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) लोन मोरेटोरियम पर बैंकों को आदेश जारी करने को कह दिया है। यानी बैंकों को अब ब्याज पर ब्याज माफी के संबंध में आदेश जारी करना होगा। यह ब्याज माफी 2 करोड़ रुपए तक के लोन पर लागू होगी। आपको हम बता रहे हैं यह आपको कैसे मिल सकती है।  

सवाल- सरकार की घोषित चक्रवृद्धि ब्याज (Compound interest) माफी की स्कीम क्या है?  

जवाब- अगर आपने 29 फरवरी 2020 से पहले यानी कोविड से पहले कर्ज लिया है तो आपको एक मार्च से 31 अगस्त के दौरान ब्याज पर ब्याज नहीं देना होगा।  

सवाल- हमने इस दौरान कोई भी ब्याज कर्ज पर पेमेंट नहीं किया है, तब क्या होगा? 

जवाब-ऐसी स्थिति में आपको ब्याज का पेमेंट करना होगा। पर ब्याज पर ब्याज नहीं देना होगा। 

सवाल- क्या यह सभी तरह के कर्ज पर लागू होगा? 

जवाब- नहीं, यह उस कर्ज पर लागू होगा जो 2 करोड़ से कम हैं। आपका कर्ज ऑटो, शिक्षा, घर, कंज्यूमर ड्यूरेबल, पर्सनल, क्रेडिट कार्ड और एमएसएमई लोन होना चाहिए। इन्हीं लोन पर केवल आपको ब्याज पर ब्याज से छूट मिलेगी।  

सवाल- क्या एक्स ग्रेशिया मुझे मिलेगा और यह क्या है?  

जवाब- हां एक्स ग्रेशिया आपको मिलेगा। मतलब आपने ईएमआई का समय पर पेमेंट किया है तो आपको ब्याज पर ब्याज और साधारण ब्याज के बीच का जो अंतर है, वह आपको मिलेगा। 

सवाल-किस-किस से लोन लेने पर ब्याज की माफी मिलेगी? 

जवाब- यह ब्याज से ब्याज माफी सिर्फ उस लोन पर है जो आपने बैंक, एनबीएफसी, हाउसिंग फाइनेंस कंपनी आदि से लिया है।  

सवाल-मैने किसी दोस्त या साहूकारों से कर्ज लिया है तो उस पर माफ होगा?  

जवाब- नहीं, उस तरह के कर्ज पर यह लागू नहीं है।  

सवाल-हमने समय पर सभी ईएमआई दिया है तब क्या होगा?  

जवाब- ऐसी स्थिति में भी आपको ब्याज पर ब्याज नहीं लगेगा। आपने जो ब्याज या ईएमआई भरा है, वही लागू होगा।  

सवाल- हमने कोई कर्ज नहीं लिया है तब क्या मुझे फायदा होगा?  

जवाब- नहीं, यह सिर्फ उनके लिए है जिन्होंने लोन लिया है।   

सवाल-कब और कैसे फायदा मिलेगा?  

जवाब-आपके लोन खाते में यह राशि 5 नवंबर 2020 तक आ जाएगी। 

सवाल- क्या एक्स ग्रेशिया पर मुझे कोई टैक्स भी लगेगा?  

जवाब- हां अगर आपके खाते में ऐसी कोई रकम आती है तो इसे इनकम माना जाएगा और इस पर टैक्स लगेगा। यह अगले साल में आपको भरना होगा।  

सवाल- इसकी प्रक्रिया क्या है ? कैसे अप्लाई करें?  

जवाब- इसके लिए कोई प्रोसीजर या फार्म नहीं भरना है। कोई डाक्यूमेंट नहीं देना है। आपने जहां से लोन लिया है, वह इसे आपके अकाउंट में आटोमैटिक डाल देगा।   

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *