HDFC Ltd ने FD पर घटाई ब्याज दर, अब 0.20% कम ब्याज मिलेगा डिपॉजिट पर
मुंबई– लीडिंग हाउसिंग फाइनेंस कंपनी HDFC Ltd ने FD पर ब्याज दरें घटा दी हैं। इससे ग्राहकों को अब उनकी डिपॉजिट पर कम ब्याज मिलेगा। कंपनी ने कहा है कि यह ब्याज दरें 0.10% से लेकर 0.20% तक घटाई गई हैं। यह दरें गुरुवार से लागू हो जाएंगी। यह जानकारी कंपनी ने दी है।
HDFC Ltd द्वारा ब्याज दरों में कटौती के बाद अब निवेशकों को 15 महीने की डिपॉजिट पर 5.7% ब्याज मिलेगा। 22 महीने की डिपॉजिट पर 5.8% ब्याज मिलेगा। 30 महीनों की अवधि की डिपॉजिट पर 5.75 % जबकि 44 महीने की डिपॉजिट पर 6.1% और 66 महीने की अवधि की डिपॉजिट पर 6.25% ब्याज मिलेगा। निवेशकों के पास यह विकल्प होगा कि वे मासिक, तिमाही, छमाही और सालाना आधार पर ब्याज ले सकेंगे।
जो निवेशक 1-3 साल तक की अवधि के लिए अपना पैसा फिक्स्ड डिपॉजिट में रखना चाहते हैं उन्हें पोस्ट ऑफिस की तुलना में बहुत मामूली ज्यादा ब्याज HDFC Ltd देगी। पोस्ट ऑफिस की डिपॉजिट पर ब्याज दर 5.5 पर्सेंट सालाना है। हालांकि पांच साल की डिपॉजिट पर पोस्ट ऑफिस में 6.7 पर्सेंट की दर से ब्याज मिलता है। यह HDFC Ltd की तुलना में करीबन 45 बीपीएस यानी 0.45 पर्सेंट ज्यादा है।
गौरतलब है कि पोस्ट ऑफिस ने अक्टूबर-दिसंबर तिमाही के लिए ब्याज दरों में कोई कटौती नहीं की है। इसलिए अभी भी यह दूसरी डिपॉजिट की तुलना में आकर्षक है। बता दें कि इस साल जून से लेकर अब तक HDFC Ltd ने डिपॉजिट पर चार बार ब्याज दरें घटाई है। वित्तीय सलाहकारों का मानना है कि कॉर्पोरेट डिपॉजिट की ब्याज दरें इस समय नीचे की ओर जा रही हैं। ऐसा इसलिए क्योंकि बैंकों और एनबीएफसी के पास काफी लिक्विडिटी है।
बता दें कि हाल में कई बैंकों और अन्य कंपनियों ने फिक्स्ड डिपॉजिट पर ब्याज दरें घटाई हैं। साथ ही तमाम तरह के लोन पर भी ब्याज दरें घटी हैं। ऐसे में आगे आनेवाले समय में ब्याज दरें लोन पर और डिपॉजिट पर घटती रहेंगी। वैसे लोन और डिपॉजिट पर ब्याज दरें इस समय कई सालों के निचले स्तर पर हैं। हालांकि कुछ कंपनियां अभी भी 9 पर्सेंट तक की ब्याज दर डिपॉजिट पर दे रही हैं।