अबुधाबी इन्वेस्टमेंट अथॉरिटी रिलायंस रिटेल में करेगी 5,512.50 करोड़ रुपएका निवेश

मुंबई- अबुधाबी इन्वेस्टमेंट अथॉरिटी (एडीआईए) रिलायंस रिटेल वेंचर में 5,512.50 करोड़ रुपए का निवेश करेगी। इसके एवज में इसे 1.20 प्रतिशत हिस्सेदारी मिलेगी। यह निवेश रिलायंस रिटेल के 4.28 लाख करोड़ रुपए के इक्विटी वैल्यूएशन पर होगा। इस निवेश के साथ ही रिलायंस रिटेल में कुल निवेश 37,710 करोड़ रुपए हो गया है। अब तक करीबन 9 प्रतिशत हिस्सेदारी रिलायंस रिटेल में बिक चुकी है। 

जीआईसी और टीपीजी ने पिछले हफ्ते किया था निवेश 

पिछले हफ्ते जीआईसी और ग्लोबल इनवेस्टमेंट फर्म टीपीजी ने रिलायंस रिटेल में पैसा लगाने का फैसला किया था। जीआईसी ने 5,512.5 करोड़ और टीपीजी 1,837.5 करोड़ रुपए का निवेश की घोषणा की थी। इसमें जीआईसी को 1.22 और टीपीजी को 0.41 प्रतिशत हिस्सेदारी मिली है। इससे पहले केकेआर एंड कंपनी, जनरल अटलांटिक, अबु धाबी स्टेट फंड मुबाडला और सिल्वर लेक पार्टनर्स इसमें निवेश की घोषणा कर चुके हैं। अबुधाबी की मुबादला इनवेस्टमेंट कंपनी ने रिलायंस रिटेल वेंचर में 6,247.5 करोड़ रुपए का निवेश करने की घोषणा की थी। यह अबुधाबी का सॉवरेन इन्वेस्टर फंड है। इसके एवज में 1.40 प्रतिशत हिस्सेदारी मुबादला को मिलेगी। 

जियो में भी किया था निवेश 

बता दें कि इससे पहले मुबादला ने जियो प्लेटफॉर्म में भी 1.2 अरब डॉलर का निवेश किया था। इससे पहले प्राइवेट इक्विटी फर्म जनरल अटलांटिक पार्टनर्स ने रिलायंस रिटेल में 3,675 करोड़ रुपए का निवेश करने का फैसला किया था। इसके एवज में उसे 0.84 प्रतिशत हिस्सेदारी मिली है। इसी कंपनी ने आज सुबह ही करीबन 1,700 करोड़ रुपए का दूसरी बार रिलायंस रिटेल में निवेश किया है। अटलांटिक ने जियो प्लेटफॉर्म में 6,598 करोड़ रुपए का निवेश किया था। 

ज्यादा हिस्सा खरीदने पर कम वैल्यूएशन पर होगी डील 

रिलायंस रिटेल में भी मुकेश अंबानी वही आइडिया अपना रहे हैं जो उन्होंने जियो में हिस्सेदारी के समय अपनाया था। रिलायंस रिटेल में जो पहले के दो निवेश थे, उनको 4.21 लाख करोड़ रुपए के वैल्यूएशन पर हिस्सेदारी मिली थी। जबकि जनरल अटलांटिक को 4.28 लाख करोड़ रुपए के वैल्यूएशन पर हिस्सेदारी मिली है। यानी जो कंपनियां ज्यादा निवेश करेंगी उनके लिए कम वैल्यूएशन लगाया जाएगा। 

रिलायंस रिटेल में कुल निवेश 37 हजार करोड़ के पार पहुंच गया है। रिलायंस रिटेल में सिल्वर लेक ने 7,500 करोड़ और केकेआर ने 5,500 करोड़ रुपए का निवेश किया है। यह दोनों वही कंपनियां हैं, जिन्होंने रिलायंस जियो में निवेश किया था। सिल्वर लेक का तो पैसा भी रिलायंस के पास आ गया है। वैश्विक स्तर के प्रमुख प्राइवेट इक्विटी फंड इस समय रिलायंस इंडस्ट्रीज पर भरोसा जता रहे हैं, इसलिए रिलायंस की दूसरी कंपनियों में निवेश कर रहे हैं। रिलायंस रिटेल वेंचर की फिलहाल वैल्यूएशन 4.28 लाख करोड़ रुपए है, जिस पर यह कंपनियां निवेश कर रही हैं। 

जियो में 1.52 लाख करोड़ रुपए का निवेश 

रिलायंस जियो में कुल 1.52 लाख करोड़ रुपए का निवेश आया है। जबकि रिटेल से भी मुकेश अंबानी इतना ही निवेश जुटाना चाहते हैं। रिलायंस ग्रुप पर 1.60 लाख करोड़ रुपए का कर्ज था और जियो के पैसे से कंपनी नेट डेट फ्री हो गई है। ऐसे में रिटेल में आने वाले निवेश से मुकेश अंबानी आगे के विस्तार पर पैसे लगाएंगे। इसलिए आनेवाले समय में करीबन 10 कंपनियां रिलायंस रिटेल में हिस्सा खरीद सकती हैं। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *