अब पेटीएम मनी से कीजिए शेयर बाजार में निवेश, कंपनी का 10 लाख निवेशकों को जोड़ने का लक्ष्य
मुंबई– भारत के घरेलु वित्तीय सेवा प्रदाता पेटीएम की कंपनी कंपनी पेटीएम मनी ने शेयर ब्रोकिंग की सुविधा शुरू की है। कंपनी का लक्ष्य इस वित्त वर्ष में 10 लाख से अधिक निवेशकों को जोड़ना है। इसमें अधिकतर छोटे शहरों और कस्बों से आने वाले फर्स्ट टाइम यूजर्स होंगे। इस प्रयास का उद्देश्य उत्पादके आसान उपयोग, कममूल्य निर्धारण (डिलीवरी ऑर्डर पर जीरो ब्रोकरेज, इंट्राडे के लिए 10 रुपए) और डिजिटल केवाईसी के साथ पेपरलेस खाता खोलने के साथ निवेशको प्रोत्साहित करना है। इससे अधिक-से-अधिक लोगोंतक पहुंचना है।
कंपनी भारत में सबसे व्यापक ऑनलाइन वेल्थ मैनेजमेंट प्लेटफार्म बनने के लिएप्रयासरत है, जो वित्तीय समावेशन के लक्ष्य के तहत आम लोगों तक आसानी से पहुंच सके। पेटीएम मनी को अपने शुरुआती प्रयास में ही लोगों से भारी प्रतिक्रिया मिली और उसने 2.2 लाख से अधिक निवेशकों को अपने साथ जोड़ लिया। इनमें से, 65% उपयोगकर्ता 18 से 30 वर्ष के आयुवर्ग में हैं। यह दर्शाता है कि नईपीढ़ी अपनी वेल्थ पोर्टफोलियो का निर्माण कर रही है। टियर-1 शहरों जैसे मुंबई, बैंगलोर, हैदराबाद, जयपुर और अहमदाबाद में इस प्लेटफार्म को बड़े स्तर पर अपनाया गया है। ठाणे, गुंटूर, बर्धमान, कृष्णा, और आगरा जैसे छोटे शहरों में भी लोगोंका भारी झुकाव देखने को मिला है। यह सेवा सुपर-फास्ट लोडिंगस्टॉक चार्ट्स, ट्रैक मार्केट मूवर्स एंड कंपनी फंडामेंटल्स सुविधाओं के साथ अबआईओएस, एंड्रॉइड और वेब परउपलब्ध है। पेटीएम मनी ऐप शेयरों पर निवेश, व्यापार और सर्च के लिए प्राइस अलर्ट और एसआईपी सेटकरने के लिए आसानइंटरफ़ेस प्रदान करता है।