एसबीआई कार्ड ने गूगल के साथ की साझेदारी, कर सकेंगे इसके जरिए पेमेंट

मुंबई- भारत की सबसे बड़ी क्रेडिट कार्ड कंपनी एसबीआई कार्ड ने आज गूगल के साथ अपनी साझेदारी की घोषणा की है। कार्डधारक गूगल पे प्लेटफार्म पर एसबीआई क्रेडिट कार्ड का इस्‍तेमाल कर सकेंगे। एसबीआई क्रेडिट कार्ड के उपयोगकर्ता अब अपने एंड्रॉइड स्मार्टफोन पर गूगल पे एप का उपयोग करे कार्ड से भुगतान कर सकते हैं। कार्डधारक फिजिकल क्रेडिट कार्ड का इस्‍तेमाल किए बगैर गूगल पे के जरिए तीन मोड्स (तरीकों) से सुरक्षित भुगतान कर सकते हैं।  

कार्ड धारक एनएफसी इनेबल्‍ड पीओएस टर्मिनल्‍स पर टैप एंड पे की मदद से या फिर दुकानदारों के पास भारत क्‍यूआर कोड स्‍कैन करके भुगतान कर सकते हैं या ऑनलाइन भुगतान का विकल्‍प अपना सकते हैं। यह लॉन्‍च ग्राहकों को एक सुरक्षित एवं बेहतर अनुभव देने के लिए संपर्करहित, डिजिटल भुगतान को बढ़ावा देने के एसबीआई कार्ड के प्रयास के अनुरूप हैं। 

टोकन के जरिए एक बेहद सुरक्षित भुगतान अनुभव प्रदान किया जाता है, जहां कार्डधारक गूगल पे का उपयोग अपने फोन से जुड़े डिजिटल टोकन के माध्यम से भुगतान करने के लिए करते हैं। इसमें कार्डधारक को मर्चेंट के साथ अपनी किसी भी तरह की फिजिकल कार्ड जानकारी साझा नहीं करनी पड़ती। गूगल पे भारत में व्यापक रूप से व्यापारियों के बीच एक स्‍वीकृत पेमेंट ऐप है। साथ ही महानगरों व गैर-महानगरों में भी इसकी मजबूत उपस्थिति है। इस सहयोग के माध्यम से, एसबीआई कार्ड का उद्देश्य कार्डधारकों को गूगल पे के माध्यम से भुगतान करने का विकल्‍प देना और उनके मोबाइल फोन पर भुगतान का सुरक्षित अनुभव प्रदान करना है। फिलहाल यह सुविधा वीजा प्लेटफॉर्म पर एसबीआई क्रेडिट कार्डधारकों के लिए उपलब्ध है। 

एसबीआई कार्ड के एमडी और सीईओ अश्विनी कुमार तिवारी ने कहा, “एसबीआई कार्ड में हम अपने ग्राहकों के जीवन को आसान और बेहतर बनाने के लिए नवाचार की सीमाओं को आगे बढ़ाने का निरंतर प्रयास करते हैं। गूगल पे के साथ सहयोग इस दिशा में एक और सकारात्मक कदम है। भुगतान के प्रमुख प्रदाताओं में से एक ‘गूगल पे’ के साथ हमारा जुड़ाव हमें एक विशाल उपयोगकर्ता आधार के लिए सुरक्षित, सुविधाजनक डिजिटल भुगतान समाधान प्रदान करने में सक्षम करेगा। भारत में स्मार्टफोन की पहुंच बढ़ रही है, ऐसे में क्रेडिट कार्ड ने भी मोबाइल फोन पर सुरक्षित रूप से रहने के लिए अपना स्‍वररूप बदल लिया है और गूगल के साथ हमारी साझेदारी स्मार्टफोन का इस्‍तेमाल करने वाले हमारे ग्राहकों के लिए एक नया, सुरक्षित और सुचारू भुगतान मार्ग खोलती है। 

गूगल पे और नेक्स्ट बिलियन यूजर्स – इंडिया के बिजनेस हेड सजीथ शिवनंदन ने कहा, ”हमें एसबीआई कार्ड के साथ सहयोग करके खुशी हो रही है। इसके अंतर्गत हम भारतीय उपयोगकर्ताओं के लिए टोकेनाइजेशन जैसे वैश्विक मानकों के साथ सुरक्षा के उच्‍चतम मानदंडों को लेकर आ रहे हैं। हम आने वाले सालों में भुगतान को अधिक सुरक्षित, सुविधाजनक और सहज बनाने के लिए प्रतिबद्ध बने हुए हैं। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *