एसवीसी बैंक के गोल्ड लोन में 6 महीने तक केवल ब्याज भरिए

मुंबई- सहकारी बैंक एसवीसी बैंक ने ग्राहकों के लिए फ्लैक्सी गोल्ड लोन प्रोडक्ट लांच किया है। इसके जरिए आप गोल्ड लोन ले सकते हैं। इसमें आपको पहले 6 महीनों तक ईएमआई में केवल ब्याज भरना होगा उसके बाद आपको ईएमआई में मूलधन भी भरना होगा। फ्लैक्सी गोल्ड लोन में ब्याज दरें कम हैं और प्रोसेसिंग फीस शून्य है।  

कोरोना के बाद तेजी से लोग गोल्ड लोन ले रहे हैं। भारत में सोने को काफी तरजीह दी जाती है। यह बुरे वक्त में एक भरोसे जैसा होता है। इस समय गोल्ड लोन की मांग बढ़ गई है। एसवीसी बैंक के डीजीएम रिटेल संजय राजोरिया ने कहा कि एसवीसी बैंक अपने ग्राहकों की पीढ़ियों के लिए विश्वास का प्रतीक है। हमारी एक सदी पुरानी विरासत है। पिछले साल से हमने अपने लोन पोर्टफोलियो में अहम वृद्धि दर्ज की है। खास तौर पर गोल्ड लोन में।  

देश भर में एसवीसी की 198 शाखाएं और 10 लाख से अधिक ग्राहक हैं। भारत में अब अनलॉक हो रहा है और ऐसे में लोगों की जरूरतें बढ़ गई हैं। इसे देखते हुए एससवीसी बैंक ने फ्लेक्सी गोल्ड लोन में पहले 6 महीनों में ईएमआई का बोझ घटा दिया है। इससे लोगों को सआसानी हो जाएगी।  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *