वीएन फाइनेंस ने ऑनलाइन गोल्ड लोन की घोषणा की

मुंबई- मिशन बिगिन अगेन” के तहत जहां सभी छोटे बड़े व्यवसायी, उद्यमी और स्टार्ट-अप्स लॉकडाउन के बाद अपने व्यापार को फिर से शुरू करने के लिए कमर कस चुके हैं, वहीं वीएन फाइनेंस जैसी तकनीकी रूप से सक्षम एनबीएफसी ने ऐसे लोगों के सपने को साकार करने में मदद करने के लिए बेहद सुविधाजनक ऑनलाइन गोल्ड लोन की पेशकश की है। 

वीएन फाइनेंस हफ्ते में सातों दिन और चौबीसों घंटे लोगों को मूल्य अनुपात के लिए सबसे अच्छा और संभावित उच्चतम लोन प्राप्त करने में मदद कर सकता है और थोड़े समय के भीतर उद्यमियों को उनकी तात्कालिक वित्तीय जरूरतों को पूरा कर सकता है। 

लोन का टिकट साइज 5,000 रुपये से शुरू होता है। वे लोग जिन्हें असुरक्षित कर्ज (unsecured loans) की जरूरत है और उनके पास कोई सिक्योरिटी या कोई मौजूदा संपत्ति है, तो वे सीधे (या बिचौलियों के माध्यम से) वीएन फाइनेंस के पास जाकर अपनी साख और लोन चुकाने की क्षमता को साझा कर सकते हैं। 

उन्हें अपने सपनों को हासिल करने के लिए बेहतरीन शर्तों पर फंड मिलेगा। वीएन फाइनेंस बिना किसी पेनाल्टी के प्री-पेमेंट का विकल्प भी प्रदान करता है। यहां आपको पूर्ण संतुष्टि मिलेगी और कम से कम डॉक्यूमेंट में पूरा काम किया जाएगा। आपके परिवार के गहने और सोने के गहने सदा के लिए सबसे सेफ कस्टडी में रहेंगे। 

वीएन फाइनेंस के निदेशक और संस्थापक मोहित कक्कड़ ने कहा, “मिशन बिगिन अगेन के तहत आने वाले हर व्यवसाय या इनीशियेटिव को फिर से निवेश की जरूरत होती है और हर किसी को ऐसे समय में फण्ड की आवश्यकता होती है। यह व्यवसाय चाहे बच्चों की शिक्षा या शादी या चिकित्सा जरूरतों के लिए हो या फिर उसका विस्तार करने के लिए ही क्यों न हो। क्यों न आपके पास घर में पड़े सोने के आभूषणों के मूल्य को अनलॉक किया जाए जो हाल फिलहाल बैंक लॉकर या लॉकर में बेकार पड़े हैं?  

उन्होंने आगे कहा, हम टेक्नोलॉजी की शक्ति और हमारी विश्वसनीय टीम को सरल तथा आसान प्रक्रियाओं के साथ जोड़ते हैं ताकि आपको हर संभव नई सुविधा मिलती रहे। वीएन फाइनेंस की यह भी योजना है कि आने वाले दिनों में यह अपना विस्तार गोल्ड लोन की नई शाखाओं को खोलने के साथ साथ व्यापारियों, महिलाओं और उद्यमियों के लिए छोटे लोन पर ध्यान केंद्रित करे। 

इसके अलावा, वीएन फाइनेंस श्रमिक लोन, रोजगार लोन, प्रॉपर्टी पर लोन (एलएपी) और इन्वेंट्री पर लोन भी प्रदान करता है। वीएन फाइनेंस की पेशेवर टीम व्यापार की जरूरतों को पूरी तरह से समझती है और दुकानों/गोदाम में पहले से पड़ी वस्तुओं और इन्वेंटरी के आधार पर फण्ड मुहैया करती है। लोन पाने के लिए छोटे व्यवसाय के मालिकों को सिर्फ इन्वेंट्री लिस्ट, उनकी कीमत और उनकी आवश्यकताओं को बताने की आवश्यकता होती है। 

वीएन फाइनेंस प्रवासी श्रमिकों और अन्य गरीबों और जरूरतमंदों की सहायता करने में गैर सरकारी संगठनों (NGOs) और स्वयं सहायता समूहों (SHGs) की मदद करने की अपनी सामाजिक जिम्मेदारी को भी गंभीरता से आगे बढ़ा रहा है।  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *