होमलेन अगले 12 महीनों में देश के 25 शीर्ष बाजारों में कारोबार के विस्तार की योजना बनाई

मुंबई- भारत में टेक्नोलॉजी पर आधारित होम इंटीरियर सेवाएं प्रदान करने वाली प्रमुख कंपनी, होम लेन (HomeLane.com) ने अपने व्यवसाय को विकास के अगले चरण में ले जाने वाली कंपनी की समग्र रणनीति के एक हिस्से के रूप में, आज अपने ब्रांड की नई पहचान को सार्वजनिक किया है। ब्रांड की नई पहचान से एक ब्रांड के तौर पर होमलेन की शख़्सियत और भी धारदार हो गई है, जिसका उद्देश्य अपने घर खरीदने वाले ग्राहकों को तुलनात्मक रूप से और बेहतर सेवाएं प्रदान करना है।  

कंपनी द्वारा किए गए शोध के अनुसार, अंतर्राष्ट्रीय वीडियो कंटेंट्स के बढ़ते प्रभाव तथा इंटरनेट एवं अक्सर की जाने वाली यात्राओं के माध्यम से जानकारी तक व्यापक पहुंच के बाद उपभोक्ताओं की पसंद लगातार विकसित हो रही है। इसकी वजह से, भारतीय उपभोक्ताओं के बीच अपने घरों को और ज्यादा खूबसूरत बनाने की इच्छा का विकास हुआ है। टेक्नोलॉजी पर आधारित होम इंटीरियर सेवाएं प्रदान करने वाली कंपनी के रूप में, होमलेन अपने वेबसाइट पोर्टल के माध्यम से ग्राहकों के सभी सवालों का पूरी जिम्मेदारी के साथ जवाब देता है। 

होमलेन की नई ब्रांड पहचान के रूप में मणि के आकार के यादगार चिह्न का उपयोग उपमा के तौर पर किया गया है, जो ग्राहकों के लिए उनके होम इंटीरियर के पूरे सफ़र और इसके अनगिनत चरणों को दर्शाता है। इस सफ़र के केंद्र में उनके सपनों का घर मौजूद होता है – जो उनके विचारों, आशाओं और संभावनाओं का एक मिला-जुला रूप है। होमलेन अपनी विशेषज्ञता और अनुभव के साथ, उनके सपनों के इस घर को साकार बनाने का प्रस्ताव देता है। ब्रांड को नया स्वरूप देने के इस अभ्यास के जरिए, होमलेन अपने ग्राहकों के किसी भी प्रोजेक्ट को 45 दिनों के भीतर पूरा करने के अपने वादे की पुनः पुष्टि करता है।  

होमलेन की रीब्रांडिंग पहल के साथ-साथ कंपनी ने पूरे भारत में बड़े पैमाने पर उपस्थिति दर्ज करने के लिए फ्रैंचाइज़ी तथा रिटेल डिस्ट्रीब्यूशन मॉडल के माध्यम से अपने कारोबार को बढ़ाने की योजना भी तैयार की है। फ्रैंचाइज़ी और रिटेल डिस्ट्रिब्यूशन मॉडल से होमलेन को अपने संचालन कार्यों के कुशलतापूर्वक विस्तार में मदद मिलेगी। होमलेन फिलहाल 10 शहरों में अपनी सेवाओं का संचालन करता है, लेकिन इस मॉडल की मदद से कंपनी को वर्ष 2021 के अंत तक देश के 25 से अधिक बाजारों में अपने कारोबार के विस्तार की अनुमति मिलेगी, जो दोगुने से भी अधिक है। इससे होमलेन को एक ऐसे क्षेत्र में ज्यादा बेहतर पैठ बनाने में मदद मिलेगी, जहां मुख्य रूप से असंगठित खिलाड़ियों का वर्चस्व है। 

होमलेन के संस्थापक एवं सीईओ, श्रीकांत अय्यर ने कंपनी की रीब्रांडिंग पहल के बारे में बताते हुए कहा, “हमने ब्रांड को नया स्वरूप देने का प्रयास किया है ताकि हम होमलेन को घर खरीदने वाले ग्राहकों की भावनाओं से जोड़ सकें। इसके अलावा, हमने अगले दो वर्षों में देश के 25 शीर्ष बाजारों में अपनी उपस्थिति को बढ़ाने का लक्ष्य रखा है। भारत में घर खरीदना लोगों के लिए एक बड़ी उपलब्धि है; अपने घर का मालिक बनने की तुलना में कोई भी चीज व्यक्ति के मन में सुरक्षा और समाज से जुड़ाव की भावना उत्पन्न नहीं कर सकती है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *