एलआईसी हाउसिंग फाइनेंस जुटाएगी 50,500 करोड़ रुपए, शेयर धारकों से एजीएम में लेगी मंजूरी

मुंबई– एलआईसी हाउसिंग फाइनेंस 50 हजार 500 करोड़ रुपए जुटाने की योजना बना रही है। यह पैसा डेट मार्केट से जुटाया जाएगा। कंपनी इसके लिए इसी महीने होने वाली एजीएम में शेयर धारकों से मंजूरी लेगी। कंपनी ने स्टॉक एक्सचेंज को यह जानकारी दी है। कंपनी ने बताया कि वह इस पैसे को डेट सिक्योरिटीज और अन्य हाइब्रिड संसाधनों से जुटाएगी। यह प्राइवेट प्लेसमेंट आधार पर किया जाएगा। कंपनी की सालाना आम बैठक (एजीएम) 28 सितंबर को होनी है। एलआईसी हाउसिंग फाइनेंस ने बताया कि उसके पास उधारी लेने की कुल क्षमता 3 लाख करोड़ रुपए की है। इसी में से कंपनी 50 हजार 500 करोड़ रुपए इस बार जुटाएगी। 

कंपनी ने कहा कि 31 मार्च 2020 तक उसके पास कोई ऐसी एनसीडी नहीं थी जिसके लिए पेमेंट का दावा किया जाए। इसलिए कोई भी निवेशक एनसीडी के पेमेंट के लिए दावा नहीं किया है। इसलिए एनसीडी के लिए कोई तय तारीख से आगे पेमेंट नहीं देना है। एलआईसी हाउसिंग फाइनेंस ने स्टॉक एक्सचेंज को बताया कि डेट संसाधनों से 50,500 करोड़ रुपए से ज्यादा की राशि नहीं जुटाई जाएगी। यह डेट संसाधन कई चरणों में जारी होगा। यह 28 सितंबर से लेकर अगले एजीएम तक जारी होगा।   

बता दें कि एलआईसी हाउसिंग फाइनेंस, एलआईसी की सब्सिडियरी है। यह एनबीएफसी के तौर पर काम करती है। यह मूलरूप से घरों के लिए कर्ज देती है। कंपनी का शुद्ध लाभ पहली तिमाही में 34 प्रतिशत बढ़ कर 817 करोड़ रुपए रहा है। शुद्ध ब्याज आय 1,220 करोड़ रुपए रही है। इसका शेयर फिलहाल 300 रुपए के ऊपर है। कंपनी ने हाल में होम लोन की ब्याज दरें घटाकर 6.90 प्रतिशत कर दी थी। यूनियन बैंक के बाद यह सबसे कम ब्याज दर है। यूनियन बैंक 6.70 प्रतिशत पर होम लोन दे रहा है।   

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *