आईटीसी अपनी तीन सब्सिडियरी को एक में मिलाएगी, सनराइज फूड्स, हॉबिट्स इंटरनेशनल फूड्स और सनराइज शीतग्रह का होगा मर्जर
मुंबई- कई सेक्टर्स में शामिल एफएमसीजी कंपनी आईटीसी अपनी तीन सब्सिडियरी को एक में मिलाने की योजना बना रही है। कंपनी सनराइज फूड्स, हॉबिट्स इंटरनेशनल फू्ड्स और सनराइज शीतग्रह का मर्जर करेगी। कंपनी की बोर्ड मीटिंग 4 सितंबर को होगी। इस मीटिंग में इस पर फैसला लिया जाएगा। कंपनी ने स्टॉक एक्सचेंज को दी गई सूचना में यह जानकारी दी है।
कंपनी ने कहा कि बोर्ड डायरेक्टर की मीटिंग में विलय से संबंधित मामलों के लिए इसकी बैठक 4 सितंबर होगी। 27 जुलाई को आईटीसी ने मसाला बनाने वाली कंपनी सनराइज फूड्स को खरीदा था। यह डील 2,150 करोड़ रुपए में हुई थी। सनराइज मुख्य रूप से मसाला बनानेवाली कंपनी है। यह सेगमेंट में पोर्टफोलियो को मदद करेगी। इसका ब्रांड आशीर्वाद पहले से ही मौजूद है।
सनराइज की दो आर्म है। इसमें सनराइज शीतग्रह और हाबिट्स इंटरनेशनल फूड्स है। यह अब आईटीसी की सब्सिडियरी है। कंपनी के मुताबिक उसके सभी ट्रेडिंग विंडो खरीदारी या बिक्री के लिए बंद रहेंगे। यह विंडो स्टॉक एक्सचेंज पर कंपनी द्वारा अनाउंसमेंट किए जाने के 48 घंटे बाद खुलेंगे। जून तिमाही में आईटीसी का रेवेन्यू 17.4 प्रतिशत गिरकर 9,501 करोड़ रुपए रहा है। इसका सिगरेट रेवेन्यू 29 प्रतिशत गिरकर 3,853 करोड़ रुपए रहा।