पाकिस्तानी सेना देश को बेचने में व्यस्त,133 रेस्टॉरेंट और 99 कंपनियों के मालिक हैं पूर्व जनरल बाजवा

मुंबई– पाकिस्तान सेना के जनरल अपने देश को बेचने में कैसे व्यस्त हैं, इसका एक ताजा उदाहरण सामने आया है। चीन-पाकिस्तान इकोनॉमिक कॉरिडोर (सीपीईसी) के चेयरमैन जनरल असीम सलीम बाजवा और उनके परिवार के बड़े आर्थिक खेल का खुलासा हुआ है। बाजवा पाकिस्तानी सेना के प्रवक्ता थे और बाद में उन्हें चीन से रिटायर होने के बाद सीपीईसी का चेयरमैन बनाया गया था। बाजवा के परिवार ने सेना में रहने के दौरान और उसके बाद 99 कंपनियां और 133 रेस्टोरेंट बनाए हैं। 

रिपोर्ट के मुताबिक बाजवा और उनके परिवार का यह आर्थिक साम्राज्य 4 देशों में फैला हुआ है। जैसे-जैसे असीम बाजवा का सेना में कद बढ़ा, उनके परिवार का कारोबार बढ़ता गया। रिपोर्ट में कहा गया है कि जनरल असीम ने अपनी शपथ में कहा था कि उनकी पत्नी का पाकिस्तान से बाहर कोई काम नहीं है लेकिन हकीकत बिल्कुल इसके उलट है। 

बाजवा फिलहाल सीपीईसी के चेयरमैन हैं जिसके तहत चीन पाकिस्तान में अरबों डॉलर का निवेश कर रहा है। इतना ही नहीं जनरल असीम पाक पीएम इमरान खान के खास सहायक हैं। 2002 में असीम बाजवा के छोटे भाइयों ने सबसे पहले पापा जॉन पिज्जा रेस्टोरेंट खोला था। उसी साल जनरल असीम को तत्कालीन सेना प्रमुख जनरल परवेज मुशर्रफ के कार्यकाल के दौरान लेफ्टिनेंट कर्नल के पद पर तैनात किया गया था। 

असीम बाजवा के भाई नदीम बाजवा ने पिज्जा रेस्टोरेंट में डिलिवरी ड्राइवर के तौर पर अपने करियर की शुरुआत की थी। आज उनके भाइयों और असीम बाजवा की पत्नी की 99 कंपनियां हैं। उनके पास पिज्जा कंपनी के 133 रेस्तरां हैं जिनकी कीमत लगभग 4 करोड़ डॉलर है। इन 99 कंपनियों में से 66 मुख्य कंपनियां हैं और 33 ब्रांच कंपनियां हैं।  

बाजवा के परिवार ने अपने व्यवसाय को विकसित करने के लिए 5.2 करोड़ डॉलर और अमेरिका में संपत्ति खरीदने के लिए 1.6 करोड़ डॉलर खर्च किए। असीम बाजवा के खुलासे के बाद पाकिस्तान में हलचल मच गई थी। यह स्थिति तब है जब बाजवा खुद विदेशों में पाकिस्तानियों से अपने देश में निवेश करने की अपील कर रहे हैं। बाजवा की कंपनी का नाम बाजको ग्रुप कंपनी है। असीम बाजवा के बेटे ने 2015 में कंपनी ज्वाइन की और देश और अमेरिका के भीतर नई कंपनियों का निर्माण शुरू किया। उनके पिता पाकिस्तानी सेना के प्रवक्ता थे। अब अमेरिका के अलावा ये कंपनियां यूएई और कनाडा में भी मौजूद हैं। इनकी कीमत अरबों पाकिस्तानी रुपए है। 

मजेदार बात यह है कि जब इमरान खान ने उन्हें अपना स्पेशल असिस्टेंट बनाया तो असीम बाजवा ने अपनी पत्नी के नाम पर 18,468 डॉलर का निवेश करने की घोषणा कर दी। उन्होंने यह भी कहा कि उनकी पत्नी के पास पाकिस्तान के बाहर कोई अचल संपत्ति नहीं है। असीम बाजवा कुल 6 भाई और तीन बहनें हैं। इस खुलासे के बाद पाकिस्तान में हलचल मच गई है। इतना ही नहीं पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान पर जनरल असीम बाजवा को हटाने का दबाव बढ़ता जा रहा है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *