200 अरब डॉलर की संपत्ति वाले पहले बिजनेस मैन बने जेफ बेजोस; 4 साल की उम्र में उठ गया था मां-बाप का साया
मुंबई– अमेजन के फाउंडर व सीईओ जेफ बेजोस की दौलत ने 200 अरब डॉलर का आंकड़ा पार कर लिया है। भारतीय करेंसी के अनुसार यह लगभग 14859.30 अरब रुपए होती है। ब्लूमबर्ग बिलियेनियर इंडेक्स के मुताबिक, जेफ बेजोस की नेटवर्थ बुधवार को 200 अरब डॉलर के पार पहुंच गई। इसी के साथ बेजोस 200 अरब डॉलर संपत्ति वाले दुनिया के पहले शख्स बन गए।
टेस्ला इंक के शेयरों में उछाल आने से कंपनी के फाउंडर एलन मस्क की दौलत 101 अरब डॉलर हो गई है। फेसबुक के फाउंडर मार्क जुकरबर्ग अगस्त माह की शुरुआत में 100 अरब डॉलर के क्लब में शामिल हुए थे। बुधवार को उनकी दौलत में 8.5 अरब डॉलर का इजाफा हुआ.
कोरोना की वजह से घटी जीडीपी, अमीरों की बढ़ी संपत्ति
बता दें कि कोरोनावायरस महामारी के कारण एक ओर जहां जीडीपी में रिकॉर्ड गिरावट आई और लाखों लोगों के रोजगार गए, वहीं 500 टॉप अमीरों की दौलत में जनवरी से अब तक 14 फीसदी का इजाफा हुआ है। इस साल दुनिया के 500 सबसे अमीर लोगों की संपत्ति 809 अरब डॉलर बढ़ी है। बेजोस की संपत्ति में इस साल 87.1 अरब डॉलर का इजाफा हुआ है तो वहीं एलन मस्क की दौलत में 73.6 अरब डॉलर बढ़ी है।
टॉप फाइव में हैं भारत के मुकेश अंबानी
मुकेश अंबानी इस माह दुनिया के टॉप 5 अमीर लोगों में शामिल होने वाले पहले एशियाई बने हैं। इस साल उनकी सपंत्ति 22.5 अरब डॉलर (लगभग 1671.67 अरब रु) बढ़ी है। अंबानी की कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज के टेक कारोबार में फेसबुक व सिल्वर लेक जैसी कंपनियों की ओर से किया गया हालिया निवेश सबसे बड़ी वजह रहा।
बचपन में थी पैसों की तंगी
जेफ बेजोस आज भले ही आज अरबों के मालिक हैं, लेकिन उनकी जिंदगी में एक वक्त ऐसा भी था, जब उनके पास पैसों की तंगी थी। जब वे 4 साल के थे तो पिता छोड़कर चले गए। मां ने दूसरी शादी की। उनका बचपन मां-बाप के प्यार के बिना ही गुजरा है। मां ने जब दूसरी शादी की, तो उनका पालन-पोषण नाना के यहां हुआ। पढ़ाई में अव्वल रहे जेफ हमेशा घर में पड़ी चीजों को खोलकर देखते थे और उन्हें फिर जोड़ देते थे। उनकी इसी लगन ने उन्होंने एक ऐसी कंपनी खड़ी कर दी और वे दुनिया के सबसे अमीर शख्स बन गए हैं। जेफ बेजोस का पूरा नाम जेफ प्रेस्टन बेजोस है। जेफ का जन्म 12 जनवरी 1964 में हुआ था।