देश के रिटेल निवेशक अमेरिकी कंपनियों एपल, गूगल, फेसबुक और अमेजन के शेयरों में बिना किसी ब्रोकरेज चार्ज के कर सकते हैं निवेश

मुंबई- देश के रिटेल निवेशक अमेरिकी शेयर बाजार में लिस्टेड दुनिया की बड़ी कंपनियों के शेयरों में निवेश कर सकते हैं। यह निवेश 75 रुपए या एक डॉलर से शुरू किया जा सकता है। ऐसा इसलिए क्योंकि ढेर सारे ब्रोकरेज हाउस ने डायरेक्ट प्लेटफॉर्म शुरू किया है। निवेशक इसके जरिए निवेश कर सकते हैं। इसमें कोई चार्ज नहीं है और अगर कोई शेयर महंगा है तो आप उसका दसवां हिस्सा भी खरीद सकते हैं। 

विदेशी शेयर बाजारों खासकर अमेरिकी स्टॉक एक्सचेंज में देश के रिटेल निवेशकों की दिलचस्पी बढ़ रही है। इस कारण से कई प्लेटफॉर्म शुरू किए गए हैं। इन प्लेटफॉर्म के जरिए अमेरिकी शेयर बाजारों में डायरेक्ट निवेश किया जा सकता है। जिन ब्रोकरेज हाउस ने यह सुविधा शुरू की है उसमें एक्सिस सिक्योरिटीज, आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज, मैटरट्रस्ट, वेस्टेड फाइनेंस और विनवेस्टा जैसे ब्रोकिंग प्लेटफॉर्म का समावेश है। इन सभी ने ग्लोबल निवेश सेवाओं को लांच किया है। 

ब्रोकरेज हाउस के इस प्लेटफॉर्म से अमेरिकी बाजार में आसानी से निवेश किया जा सकता है। इसके तहत निवेशक आसानी से एपल, गूगल, फेसबुक और अमेजन जैसी बड़ी कंपनियों के शेयरों को खरीद सकते हैं। इसमें एक डॉलर का भी शेयर खरीद सकते हैं।  इन प्लेटफॉर्म्स की खास बात यह है कि इनके जरिए कोई भी रिटेल निवेशक कम से कम एक डॉलर का निवेश कर सकता है। इतना ही नहीं, अगर कोई शेयर काफी महंगा है तो एक शेयर से कम की खरीदारी भी कर सकते हैं। यानी अगर किसी एक शेयर की कीमत 10 डॉलर है तो रिटेल निवेशक एक डॉलर लगाकर उस एक शेयर का 10वां हिस्सा खरीद सकता है। 

दिलचस्प बात ये है किये ग्लोबल इनवेस्टमेंट प्लेटफॉर्म छोटे भारतीय निवेशकों से किसी भी तरह का ब्रोकरेज चार्ज भी नहीं वसूलते हैं। इन प्लेटफार्मों की मदद से भारतीय निवेशक ग्लोबल स्टॉक, ग्लोबल बॉन्ड, ट्रेजरी बॉन्ड और आरईआईटी (रिट) जैसे असेट्स की खरीदारी कर सकते हैं। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *