कल्याण ज्वेलर्स आईपीओ के जरिए 1,750 करोड़ रुपए जुटाएगा, डीआरएचपी फाइल
मुंबई- ज्वेलरी सेक्टर की अग्रणी कंपनी कल्याण ज्वेलर्स आईपीओ की योजना बना रहा है। इसके लिए कंपनी ने पूंजी बाजार नियामक सेबी के पास ड्राफ्ट रेड हियरिंग प्रोसपेक्टस (डीआरएचपी) फाइल किया है। इसके जरिए कंपनी 1,750 करोड़ रुपए जुटाने की योजना बना रही है।
डीआरएचपी के मुताबिक इस आईपीओ में 1,000 करोड़ रुपए का फ्रेश इश्यू होगा और 750 करोड़ रुपए ऑफर फॉर सेल के तहत होगा। यह ऑफर फॉर सेल प्रमोटर टी.एस कल्याणरमन और हाइडेल इन्वेस्टमेंट की ओर से होगा। कल्याणरमन इसमें 250 करोड़ रुपए के शेयर बेचेंगे जबकि हाइडेल 500 करोड़ रुपए का शेयर बेचेगी। फ्रेश इश्यू के जरिए जुटाई गई राशि का उपयोग कंपनी वर्किंग कैपिटल की जरूरतों और जनरल कॉर्पोरेट के मकसद पर उपयोग करेगी।
वर्तमान में कंपनी में प्रमोटर्स की हिस्सेदारी 76 प्रतिशत है। जबकि 24 प्रतिशत हिस्सेदारी वारबर्ग के पास है। वारबर्ग ने 2014 में 1,200 करोड़ रुपए का निवेश कल्याण ज्वेलर्स में किया था। इसके बाद 2017 में इसने 500 करोड़ रुपए और लगाया था। मार्च 2020 की तिमाही में कंपनी का रेवेन्यू 10,101 करोड़ रुपए था जो एक साल पहले की तुलना में 3.3 प्रतिशत बढ़ा था। जबकि कंपनी का शुद्ध लाभ 145 करोड़ रुपए था जो एक साल पहले की तुलना में 4.87 गुना बढ़ा था। जून 2020 तक कंपनी के पास देश में 107 शो रूम थे जबकि मध्य पूर्व देशों में 30 शो रूम थे।
बता दें कि देश में जूलरी सेक्टर की अभी तक टाइटन, टीबीजेड जैसी कुछ कंपनियां शेयर बाजार में लिस्टेड हैं। ब्रांडेड कंपनियों में कल्याण ज्वेलर्स एक बड़ी कंपनी है जो लिस्टिंग की तैयारी कर रही है। हालांकि इसका शुद्ध लाभ एक साल में 4.87 गुना बढ़ा है, जो चौंकानेवाला आंकड़ा हो सकता है। हाल के समय में दर्जनों कंपनियों को सेबी ने आईपीओ के लिए मंजूरी दी है, पर लॉकडाउन और बाजार की स्थिति खराब होने से यह सभी आईपीओ रुके हैं।