मैक्स लाइफ इंश्योरेंस में अब 17 प्रतिशत ही हिस्सेदारी खरीदेगा एक्सिस बैंक
मुंबई-निजी क्षेत्र के बैंक एक्सिस बैंक ने कहा है कि वह मैक्स लाइफ में अब केवल 17.002 प्रतिशत हिस्सेदारी खरीदेगा। इससे पहले बैंक ने 29 प्रतिशत हिस्सेदारी खरीदने की योजना बनाई थी। बैंक ने यह जानकारी स्टॉक एक्सचेंज को दी है। इस डील के बाद बैंक की कुल हिस्सेदारी बढ़कर 18 प्रतिशत हो जाएगी।
एक्सिस बैंक ने स्टॉक एक्सचेंज को दी गई सूचना में कहा है कि इस संबंध में दोनों कंपनियां जल्द ही रेगुलेटर से संपर्क करेंगी ताकि उनकी मंजूरी मिल जाए। यह डील अभी भी रेगुलेटरी मंजूरी के इंतजार में है। मैक्स लाइफ इंश्योरेंस और एक्सिस बैंक ने प्रस्तावित ज्वाइंट वेंचर (जेवी) के तहत कुछ सुधार किए हैं ताकि रेगुलेटरी नियमों के तहत इसे पूरा किया जा सके।
मैक्स लाइफ की पैरेंट कंपनी मैक्स फाइनेंशियल सर्विसेस है। इसके और एक्सिस बैंक के बीच इस संबंध में एग्रीमेंट हुआ है। वर्तमान में अनलजीत सिंह प्रमोटेड मैक्स फाइनेंशियल की 73.5 प्रतिशत हिस्सेदारी मैक्स लाइफ में है। जापान की मित्सुई सुमिटोमो की 25.5 प्रतिशत जबकि एक्सिस बैंक की करीबन एक प्रतिशत हिस्सेदारी है। 28 अप्रैल को एक्सिस बैंक ने कहा था कि वह मैक्स लाइफ में अपनी हिस्सेदारी बढ़ाकर 30 प्रतिशत करेगा। इसके लिए वह 1,592 करोड़ रुपए का निवेश करेगा।
इसके तहत बैंक ने 30-70 के ज्वाइंट वेंचर की योजना बनाया था। हालांकि दोनों कंपनियों ने यह नहीं बताया कि 29 प्रतिशत की बजाय 17 प्रतिशत हिस्सेदारी खरीदने का कारण क्या है। यह कहा जा रहा है कि बीमा नियामक आईआरडीएआई ने हाल में मर्जर एग्रीमेंट के कुछ नियमों को लेकर सवाल उठाया था। माना जा रहा है कि इसी के बाद से एक्सिस बैंक ने हिस्सेदारी कम करने की योजना बनाई है। इस घोषणा से पहले एक्सिस बैंक का शेयर सोमवार को एक प्रतिशत से ज्यादा बढ़कर 445.70 रुपए पर बंद हुआ। जबकि मैक्स फाइनेंशियल का शेयर 1.4 प्रतिशत बढ़कर 549.70 रुपए पर बंद हुआ।