पंजाब नेशनल बैंक को पहली तिमाही में 308 करोड़ का लाभ, यूनियन बैंक ऑफ इंडिया का शुद्ध मुनाफा 388 करोड़ रुपए रहा
मुंबई- दो सरकारी बैंकों पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) और यूनियन बैंक ऑफ इंडिया (यूबीआई) ने चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही के रिजल्ट पेश किए हैं। पीएनबी को जहां 308 करोड़ रुपए का शुद्ध लाभ हुआ है, वहीं यूबीआई को 388 करोड़ रुपए का शुद्ध मुनाफा हुआ है।
देश में दूसरे नंबर के सबसे बड़े सरकारी बैंक पंजाब नेशनल बैंक ने बताया कि उसका कुल बिजनेस 17 लाख 96 हजार 612 करोड़ रुपए रहा है। यह बिजनेस इसलिए बढ़ा क्योंकि हाल में उसके साथ सरकारी बैंक का विलय हुआ है। बैंक का ग्रॉस एनपीए इस दौरान 14.11 प्रतिशत रहा है जबकि एक साल पहले समान तिमाही में यह 15.49 प्रतिशत रहा है। शुद्ध एनपीए की बात करें तो यह 5.39 प्रतिशत रहा है जो कि एक साल पहले 5.51 प्रतिशत था।मार्च में यह 6.97 प्रतिशत था। बैंक के पास इंटरनेट बैंकिंग यूजर्स की संख्या कुल 2.33 करोड़ रही है। इसके यूपीआई ट्रांजेक्शन में 76 प्रतिशत की वृद्धि हुई है।
बैंक ने बताया कि विलय के बाद उसने विभागीय स्तर पर वर्टिकल को बदला है। इसलिए जोनल ऑफिस की संख्या अब 24 हो गई है जबकि सर्कल ऑफिस की संख्या 161 हो गई है। बैंक की देश भर में 10,930 शाखाएं हैं। 13,856 एटीएम हैं। 18 करोड़ से अधिक ग्राहक हैं जबकि 10.75 लाख करोड़ रुपए की डिपॉजिट है। 7.22 लाख करोड़ रुपए इसकी उधारी है।
उधर दूसरी ओर यूनियन बैंक को चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में 333 करोड़ रुपए का शुद्ध लाभ हुआ है। बैंक की कुल ब्याज आय 6,403 करोड़ रुपए रही है जो एक साल पहले समान तिमाही की तुलना में 17 प्रतिशत बढ़ी है। बैंक ने वित्तीय परिणाम जारी करते हुए बताया कि उसकी कुल उधारी 2 प्रतिशत बढ़कर 6 लाख 50 हजार 127 करोड़ रुपए रही है। कुल जमा राशि इसी अवधि में 7.3 प्रतिशत बढ़कर 8 लाख 92 हजार 542 करोड़ रुपए रही है।
बैंक ने बताया कि उसका शुद्ध एनपीए 1.50 प्रतिशत घटकर 4.97 प्रतिशत जून तिमाही में रहा है। कुल बिजनेस 5 प्रतिशत बढ़कर 15.42 लाख करोड़ रुपए से ऊपर हो गया है। हालांकि इस तिमाही में बैंक में कॉर्पोरेशन बैंक और आंध्रा बैंक का विलय हुआ है। इस कारण बैंक के कुल बिजनेस में जबरदस्त तेजी दिखी है। बैंक की चालू एवं बचत खाता (कासा) डिपॉजिट 11 प्रतिशत बढ़कर 2 लाख 97 हजार 217 करोड़ रुपए रही है। बैंक का ग्रॉस एनपीए इस दौरान 14.95 प्रतिशत रहा है जो एक साल पहले समान तिमाही में 15.59 प्रतिशत था।
यूनियन बैंक ने बताया कि उसके पास फिलहाल कुल 9,590 शाखाएं हैं जबकि 13,239 एटीएम हैं। 8,218 बिजनेस करेस्पांडेंट हैं। बैंक ने बताया कि कोविड के दौरान उसने कई सारी स्कीम्स लांच की हैं।