इन चुनिंदा स्टॉक में कीजिए खरीदारी, 10 प्रतिशत से ज्यादा रिटर्न मिलने की उम्मीद

मुंबई– बाजार इस समय तेजी में है, बावजूद इसके ब्रोकरेज हाउस का मानना है कि कई सारे स्टॉक ऐसे हैं जिनमें अभी भी निवेश पर रिटर्न मिल सकता है। आनंद राठी सिक्योरिटीज ने निवेशकों को तीन स्टॉक खरीदने की सलाह दी है। इसमें पीआई इंडस्ट्रीज को 2,175 रुपए के लक्ष्य पर खरीदने की सलाह दी गई है। सालाना आधार पर इस कंपनी का रेवेन्यू 40.6 प्रतिशत बढ़ा है। ऐसा इसलिए क्योंकि इसका एक्सपोर्ट और घरेलू रेवेन्यू दोनों अच्छे रहे हैं। इसके पास ऑर्डर बुक भी अच्छा है।  

आनंद राठी सिक्योरिटीज ने हिकाल लिमिटेड के शेयर को 193 रुपए के लक्ष्य पर खरीदने की सलाह दी है। यह टेक्नोलॉजी ड्रिवेन कंपनी है जो फसलों की सुरक्षा और फार्मा इंडस्ट्रीज में काम करती है। यह उन कुछ भारतीय कंपनियों में से है जो फार्मा और एग्रोकेमिकल्स इंडस्ट्रीज के लिए एक्टिव इंग्रेडिएंट्स प्रदान करती हैं। एफडीसी के शेयर को इस ब्रोकरेज हाउस ने 360 रुपए के लक्ष्य पर खरीदने की सलाह दी है। 1936 में स्थापित यह कंपनी ड्रग,बच्चों के लिए फूड्स और सर्जिकल अप्लायंसेस का आयात करती है। इसे भारत में वितरित करती है। इसके पास 300 से ज्यादा उत्पाद भारत में हैं। जबकि 50 से ज्यादा देशों में यह निर्यात करती है।  

एसएमसी ग्लोबल सिक्योरिटीज के एवीपी सौरभ जैन ने एनएमडीसी लिमिटेड को 108 रुपए के लक्ष्य पर खरीदने की सलाह दी है। इसमें यहां से 16 प्रतिशत का रिटर्न आपको मिल सकता है। जुलाई महीने में कंपनी ने अच्छा प्रोडक्शन और बिक्री हासिल की है। कंपनी ने इसी दौरान अपने आयरन ओर की कीमतों में 31 जुलाई से इजाफा कर दिया है। इसी तरह कल्पतरू पावर लिमिटेड को 282 रुपए के लक्ष्य पर खरीदने की सलाह दी गई है। इसमें भी 16 प्रतिशत का रिटर्न निवेशकों को मिल सकता है। सौरभ जैन के मुताबिक कल्पतरू पावर ईपीसी कंपनियों में देश में अग्रणी कंपनी है। इसके पास 30 जून तक 13,522 करोड़ रुपए का ऑर्डर बुक था। कंपनी को इस चुनौती भरे माहौल में भी लगातार ऑर्डर मिल रहे हैं। 

एचडीएफसी सिक्योरिटीज की इंस्टीट्यूशनल रिपोर्ट के मुताबिक निवेशक इस समय फीनिक्स मिल के शेयर को  828 रुपए के लक्ष्य पर खरीद सकते हैं। इसमें 25 प्रतिशत से ज्यादा रिटर्न मिलने की संभावना जताई गई है पिछले तीन महीनों से यह स्टॉक कोरोना के कारण 30 प्रतिशत गिरा है। हालांकि कंजम्प्शन के फिर से रफ्तार पकड़ने की संभावना है जिससे इस शेयर में तेजी आ सकती है। इसी ब्रोकरेज हाउस ने डीएलएफ के शेयर को 219 रुपए के लक्ष्य पर खरीदने की सलाह दी है। इसमें यहां से 30 प्रतिशत से ज्यादा रिटर्न मिलने की संभावना है। ऐसा अनुमान है कि कोरोना के बाद जब आर्थिक गतिवधियां चलेंगी तो मॉल और रियल्टी में फिर से रफ्तार आएगी।  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *