मुकेश अंबानी दुनिया के अमीरों में दो नंबर पीछे हुए, अब चौथे से छठें नंबर पर पहुंचे
मुंबई- एलन मस्क दुनिया के चौथे सबसे अमीर बिजनेस मैन बन गए हैं। सोमवार को टेस्ला के शेयर में 11 प्रतिशत की उछाल के बाद एलन मस्क की संपत्ति में इजाफा हुआ। उनकी कुल संपत्ति में 7.8 बिलियन डॉलर की वृद्धि दर्ज की गई। मस्क की कुल संपत्ति 84.8 अरब डॉलर है। वहीं, हाल ही में दुनिया के चौथे सबसे अमीर व्यक्ति बने मुकेश अंबानी की संपत्ति में पिछले पांच दिनों में काफी कमी आई है, जिससे वे दुनिया के टॉप-10 अमीरों में चौथे पायदान से खिसक कर छठें पायदान पर पहुंच गए हैं।
ब्लूमबर्ग बिलिनेयर इंडेक्स के मुताबिक, इस लिस्ट में अमेजन के संस्थापक जेफ बेजोस पहले नंबर पर हैं। 2020 में उनकी संपत्ति में 73 बिलियन डॉलर की वृद्धि हुई और कुल दौलत 188 बिलियन डॉलर हो गई है। इस लिस्ट में 121 अरब डॉलर के साथ बिल गेट्स दूसरे नंबर पर और 99 अरब डॉलर के साथ मार्क जुकरबर्ग तीसरे पायदान पर हैं। पांचवें नंबर पर बर्नार्ड ऑर्नोल्ट हैं, उनकी संपत्ति 84.6 अरब डॉलर है।
इस साल टेस्ला के शेयरों में 339% का इजाफा हुआ है। इसके अलावा कंपनी को 2 बिलियन डॉलर की नई फंडिंग मिलने वाली है, जिससे टेस्ला की नेटवर्थ 46 बिलियन डॉलर हो जाएगी। इस साल मस्क की संपत्ति में कुल 57.2 बिलियन डॉलर का इजाफा हुआ है। पिछले चार कारोबारी सत्र में रिलायंस के शेयर लगातार गिरावट के साथ बंद हुए। इसके कारण मुकेश अंबानी की संपत्ति में गिरावट देखने को मिली है। मुकेश अंबानी की कुल संपत्ति 78.8 अरब डॉलर है।