सही समय पर सही असेट्स में सही अलोकेशन करने से ही निवेशकों को म्यूचुअल फंड में मिलेगा फायदा

मुंबई– फर्ज कीजिए कि आप टीवी के सामने बैठे है। उसी समय आपके पसंदीदा बल्लेबाज ने शतक ठोंक दिया। इसी तरह निवेश की दुनिया में भी संभव है। लेकिन इसके लिए आपको सही समय पर सही असेट्स में सही अलोकेशन करना चाहिए। तभी आपको बेहतर रिटर्न मिल सकता है।   

मेक माई वेल्थ के संस्थापक विशेष गांधी कहते हैं कि ज्यादा लाभ कमाने के लिए आपको सही परिसंपत्तियों में सही समय पर सही अलोकेशन करना चाहिए। निवेश के उत्पाद जैसे असेट अलोकेटर फंड इस ट्रिपल राइट की रणनीति को बखूबी निभाता है। यह रणनीति लंबी अवधि में आपकी संपत्तियों में अच्छी वृद्धि करती है। साथ ही निवेश के अनुभव को कम उतार-चढ़ाव के जरिए आप प्राप्त कर सकते हैं।   

असेट अलोकेशन फंड्स मुख्य रूप से इक्विटी और डेट में निवेश करते हैं। एक अच्छा असेट अलोकेटर फंड डेट और इक्विटी पर आधारित आकर्षक को पाने का प्रयास करता है। असेट अलोकेशन पर किसी बिना झुकाव के विचारों को पाने के लिए तमाम फँड मॉडल आधारित रणनीति का उपयोग करते हैं जिसके आधार पर निवेश का फैसला लिया जाता है।  

गांधी कहते हैं कि इस तरह के मॉडल आधारित नजरिए यह सुनिश्चित करते हैं कि भावनाओं को काबू में रखा जाए। पिछले दस सालों में हमने अलग-अलग घटनाओं को देखा है। जब भारतीय शेयर बाजार 2008 में गिरावट के दौर में था, ज्यादातर निवेशकों ने अपनी इक्विटी होल्डिंग बेच दी थी। 2015 तक बाजार में तेजी आई तो उसमें से कुछ लोग ही तैयार थे जो बेचना चाहते थे। और जब बाजार 2018 में सभी मार्केट कैपिटलाइजेशन में अपने टॉप पर पहुंचा तो निवेशकों को यह उम्मीद हुई की बाजार की तेजी लगातार बनी रहेगी और ज्यादा रिटर्न मिलेगा।  

विशेष गांधी का कहना है कि इस तरह की रणनीति या सोच ही निवेशकों के फैसले लेने में घातक बनती है। यहीं पर असेट अलोकेशन फंड्स निवेशकों के लिए काम करता है। ये फंड्स ऐसी ही स्थितियों के लिए डिजाइन किए गए हैं। वे कहते हैं कि आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल असेट अलोकेटर फंड एक ऐसा फंड है जो ऐतिहासिक रूप से इस तरह की स्थितियों में बेहतर साबित हुआ है।  

उनके मुताबिक मई 2019 में जब आम चुनाव का परिणाम आया तो बाजार इस पर झूम उठआ। लेकिन इस फंड ने इक्विटी एक्सपोजर को 18 प्रतिशत कम कर दिया। जुलाई 2019 में बजट के दौरान जब एफपीआई सरचार्ज लगाया गया तो बाजार में गिरावट आई। उस समय इसने इक्विटी में आकर्षक वैल्यूएशन का लाभ लेने के लिए 30 प्रतिशत एक्सपोजर बढ़ा दिया। ऐसी स्थितियों में फंड निवेशकों के लिए बेहतर काम करता है।  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *