एचडीएफसी लिमिटेड का शुद्ध लाभ 5 प्रतिशत गिर कर 3,052 करोड़ रहा

(अर्थलाभ संवाददाता) 

मुंबई- अग्रणी हाउसिंग फाइनेंस कंपनी एचडीएफसी लिमिटेड का शुद्ध लाभ 5 प्रतिशत गिर कर 3,052 करोड़ रुपए रहा है। कंपनी ने गुरुवार को पहली तिमाही का परिणाम जारी किया। कंपनी ने बताया किइससे एक साल पहले इसी तिमाही में कंपनी का स्टैंडअलोन शुद्ध लाभ 3203 करोड़ रुपए था। कंपनी की शुद्ध ब्याज मार्जिन जून तिमाही में 3.1 फीसदी रहा जो पिछले साल जून तिमाही में 3.3 फीसदी थी। 

कंपनी ने बताया कि लोन मोरटोरियम के दूसरे चरण में 16.6 फीसदी लोन मोरटोरियम में है। वहीं कॉरपोरेट लोन का 22.4 फीसदी मोरटोरियम स्कीम के तहत है। जून तिमाही में कंपनी ने कोविड-19 के प्रोविजन के लिए 1,199 करोड़ रुपए रखे थे। इस दौरान कंपनी की आमदनी 0.2 फीसदी बढ़ोतरी के साथ 13,017.7 करोड़ रुपए रही। इससे एक साल पहले जून तिमाही में कंपनी की आमदनी 12,990.3 करोड़ रुपए थी। 

30 जून,2020 को खत्म तिमाही में एचडीएफसी का नेट इंटरेस्ट इनकम 3,392 करोड़ रुपए रहा। पिछले साल की इसी तिमाही के मुकाबले यह 30 फीसदी ज्यादा है। पिछले साल जून तिमाही में यह 3079 करोड़ रुपए था। बता दें कि एचडीएफसी लिमिटेड प्रधानमंत्री सब्सिडी योजना में सबसे ज्यादा लाभ ग्राहकों को देनेवाली रही है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *