आशीष सोमैया ने मोतीलाल ओसवाल एएमसी से इस्तीफा दिया, नवीन अग्रवाल नए एमडी होंगे
मुंबई- आशीष सोमैया ने मोतीलाल ओसवाल म्यूचुअल फंड के एमडी और सीईओ के पद से इस्तीफा दे दिया है। उनकी जगह पर नवीन अग्रवाल नए एमडी और सीईओ होंगे। अग्रवाल अभी तक इसी ग्रुप की फाइनेंशियल सर्विसेस सेगमेंट के एमडी थे। कंपनी ने एक रिलीज में कहा कि रामदेव अग्रवाल आगे भी चेयरमैन बने रहेंगे। कंपनी के बोर्ड ने रजत राजग्रहिया को फाइनेंशियल सर्विसेस का डायरेक्टर बनाया है।
बता दें कि इससे पहले आशीष सोमैया ने इस्तीफा दे दिया था। वे किसी स्टार्टअप में जा रहे हैं। माना जा रहा है कि एक पेमेंट कंपनी में वे जा रहे हैं। हालांकि सोमैया ने इस मामले में कोई जवाब नहीं दिया। मोतीलाल ओसवाल असेट मैनेजमेंट कंपनी में आशीष सोमैया सात साल तक रहे हैं। नवीन अग्रवाल पिछले 20 सालों से कंपनी में हैं और वे अब एएमसी भी देखेंगे। वे पिछले दो सालों से एएमसी को देख भी रहे थे।

