अब फ्लिपकार्ट पर ऑर्डर करने के बाद महज 90 मिनट में सामान पहुंच जाएगा आपके घर

(अर्थलाभ संवाददाता)
मुंबई-
 वॉलमार्ट के स्वामित्व वाली फ्लिपकार्ट ने मंगलवार को अपनी हाइपर लोकल सेवा ‘फ्लिपकार्ट क्विक’ की शुरुआत करने की घोषणा की। इस सेवा के तहत अब इसके ग्राहकों को केवल 90 मिनट में डिलिवरी मिलेगी। इस सुविधा के तहत ग्राहकों को किराने का सामान, डेयरी, मांस उत्पादों, मोबाइल, इलेक्ट्रॉनिक्स सामान, स्टेशनरी आइटम और होम एक्सेसरीज से अलग कैटेगरी में 2,000 से अधिक उत्पाद 90 मिनट के अंदर उनके दरवाजे पर होंगे। कंपनी तेजी से बढ़ते भारतीय खुदरा बाजार में अमेजनन और मुकेश अंबानी की कंपनी जियोमार्ट से मुकाबले के तहत यह कदम उठा रही है।

फिलहाल यह सुविधा केवल चुनिंदा स्थानों पर ही
फ्लिपकार्ट के उपाध्यक्ष संदीप करवा ने कहा, “फ्लिपकार्ट क्विक के साथ – हमारी हाइपर लोकल क्षमता के साथ, हमारे पास सिर्फ एक क्लिक के साथ प्लेटफॉर्म पर पड़ोस के किराना स्टोर के पूरे नेटवर्क को एक साथ लाने की क्षमता है। उन्होंने कहा कि हाइपर लोकल क्षमता भारत के लिए एक बेहतरीन मॉडल है। क्योंकि घर पहले से ही उनके पड़ोस के किराना स्टोर के लिए इसका उपयोग किया जाता है। यह सेवा शुरू में बेंगलुरू में चुनिंदा स्थानों पर उपलब्ध होगी। उसके बाद वर्ष के अंत तक इसका विस्तार देश के छह बड़े शहरों तक कर दिया जाएगा।

इसके लिए 29 रुपए का भुगतान करना होगा
ग्राहकों को अगले 90 मिनट में ऑर्डर या अपनी सुविधा के अनुसार 2 घंटे का स्लॉट बुक करना होगा। ग्राहक दिन के किसी भी समय ऑर्डर दे सकते हैं। अपने ऑर्डर को सुबह 6 बजे से आधी रात के बीच कभी भी प्राप्त कर सकते हैं। हालांकि, ग्राहकों को इसके लिए 29 रुपए का भुगतान करना होगा।  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *