इंडसइंड बैंक का लाभ 64 प्रतिशत घट कर 510 करोड़ रुपए रहा, आईडीबीआई बैंक का मुनाफा 144 करोड़ रहा
(अर्थलाभ संवाददाता)
मुंबई– निजी क्षेत्र के बैंक इंडसइंड बैंक को चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही (अप्रैल-जून) में 510.34 करोड़ रुपए का लाभ हुआ है। एक साल पहले हुए 1,432 करोड़ के मुनाफे की तुलना में यह 64.37 प्रतिशत कम है। बैंक ने मंगलवार को रिजल्ट जारी किया। उधर दूसरी ओर आईडीबीआई बैंक का मुनाफा इसी अवधि में 144 करोड़ रुपए रहा है।
इंडसइंड बैंक ने बताया कि शुद्ध ब्याज आय (एनआईआई) तिमाही में 3,309 करोड़ रुपए रही है। एक साल पहले समान अवधि में यह 2,844 करोड़ रुपए थी। बैंक ने इसी दौरान 2,259 करोड़ रुपए का प्रोविजन किया है। एक साल पहले की तुलना में यह थोड़ा कम है। बैंक का एनपीए 2.53 प्रतिशत पर रहा है जो मार्च में 2.45 प्रतिशत था। एक साल पहले समान तिमाही में यह 2.15 प्रतिशत था।
बैंक ने बताया कि शुद्ध एनपीए इसी अवधि में 0.86 प्रतिशत रहा है जो एक साल पहले की पहली तिमाही में 1.23 प्रतिशत थी। उधर आईडीबीआई बैंक ने भी मंगलवार को रिजल्ट जारी किया। बैंक ने बताया कि उसका शुद्ध लाभ 144 करोड़ रुपए रहा है। बैंक ने 1,335 करोड़ रुपए एनपीए के लिए प्रोविजन किया था। एक साल पहले इसी अवधि में बैंक को 3,801 करोड़ रुपए का घाटा हुआ था। बैंक को लगातार 13 तिमाहियों तक घाटा हुआ था। मार्च तिमाही में उसे फायदा हुआ था। बैंक का ग्रॉस एनपीए 26.81 प्रतिशत रहा है। एक साल पहले इसी अवधि में यह 29.12 प्रतिशत था। शुद्ध एनपीए इसी अवधि में 3.55 प्रतिशत रहा जो एक साल पहले 8.02 प्रतिशत था। बैंक का शेयर बीएसई पर 3.7 प्रतिशत की बढ़त के साथ 38.25 रुपए पर बंद हुआ।